Real VS Fake हो गए हैं कंफ्यूज ? इन tricks से असली पानी की बोतल की करें पहचान
आजकल बाजार में कई तरह की पानी की बोतल मिलती है तो आपको कई बार कंफ्यूजन हो जाता हैं कि कौन से पानी की बोतल असली है और कौन सी पानी की बोतल नकली है। आपको इसकी पहचान करना काफी ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि नकली पानी की बोतल हमारे शरीर को काफी ज्यादा हानिकारक नुकसान पहुंचती है। इसके लिए आप यह कुछ ट्रिक ट्राई कर सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा की पानी की बोतल असली है या फिर नकली है।
लेवल की जांच है जरूरी
असली पानी की बोतल पर कंपनी का नाम पता और आउटलाइन नंबर लिखा होता है।
बोतल की सीलिंग सही और मजबूत होनी चाहिए
असली पानी की बोतल के ढक्कन काफी मजबूत तरीके से सील हो रखे होते हैं अगर सील काफी ज्यादा कमजोर है तो वह नकली हो सकता है।
पानी की शुद्धता चेक करें
असली पानी की बोतल का पानी काफी ज्यादा साफ दिखाई देता है लेकिन नकली पानी के बोतल में गंदगी के कुछ कण दिखाई देते हैं और बोतल खोलने के बाद बदबू आती है।
एक्सपायरी तारीख को चेक करें
बोतल पर हमेशा प्रोडक्शन और एक्सपायरी डेट साफ-साफ नजर आती है लेकिन अगर यह आपको साफ नजर नहीं आ रही है तो वह नकली हो सकता है।
बोतल के प्लास्टिक क्वालिटी चेक करें
अक्सर असली पानी की बोतल का प्लास्टिक काफी अच्छी क्वालिटी वाला होता है लेकिन नकली बोतल का प्लास्टिक काफी कमजोर और सस्ता लगता है।
पानी का PH टेस्ट करें
अगर आप भी कंफ्यूज है कि कौन सा पानी असली है और कौन सा पानी नकली तो आप उसका PH लेवल टेस्ट कर सकते हैं मिनरल वाटर का पीएच लेवल बैलेंस होता है।
बोतल खोलने के तरीके पर दें ध्यान
अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम असली बोतल खोलते हैं तो उसमें पॉप की आवाज आती है लेकिन नकली बोतल खोलने पर ऐसा नहीं होता है।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है. बोतल का असली या नकली होना पहचानना जरूरी है, लेकिन ये ट्रिक्स केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं।