• Home>
  • Gallery»
  • पानी की बोतल से आती है बदबू, इन स्मार्ट तरीकों से चुटकियों में पाएं छुटकारा

पानी की बोतल से आती है बदबू, इन स्मार्ट तरीकों से चुटकियों में पाएं छुटकारा

पानी की बोतल हमारे जीवन में काफी ज्यादा महत्व रखती है और गर्मियों के मौसम में इसकी जरूरत काफी ज्यादा बड़ जाती है। कई बार हमारी पानी की बोतल से बदबू आने लगती है तो पानी पीने का बिल्कुल भी मन नहीं करता है। इन्हीं कारण से लोग नई बोतले खरीद लेते लेकिन आप इन घरेलू नुस्खों को ट्राई करके अपनी बोतल की बदबू से दूरी बना सकते हैं।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 30, 2025 11:34:54 AM IST

पानी की बोतल से आती है बदबू, इन स्मार्ट तरीकों से चुटकियों में पाएं छुटकारा - Photo Gallery
1/8

नींबू का करें उपयोग

नींबू एक नेचुरल क्लीनर होता है और आप इसे अपनी बोतल में डालकर थोड़ा गर्म पानी डालें और उसके बाद अच्छे से हिलाए बदबू दूर हो जाएगी।

पानी की बोतल से आती है बदबू, इन स्मार्ट तरीकों से चुटकियों में पाएं छुटकारा - Photo Gallery
2/8

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

आप एक चम्मच बेकिंग सोडा को अपने बोतल में डालकर फिर उसके ऊपर से गर्म पानी डाल दें और बोतल को अच्छे से धो ले

पानी की बोतल से आती है बदबू, इन स्मार्ट तरीकों से चुटकियों में पाएं छुटकारा - Photo Gallery
3/8

सिरका का करें इस्तेमाल

आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं अपनी बोतल बदबू को दूर भगाने के लिए यह बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।

पानी की बोतल से आती है बदबू, इन स्मार्ट तरीकों से चुटकियों में पाएं छुटकारा - Photo Gallery
4/8

बोतल को धूप में रखें

अगर आपकी बोतल से भी बदबू आ रही है तो आप अपनी बोतल को सूरज की रोशनी में रख सकते जिसके कारण उसके बैक्टीरिया और फंगस खत्म हो जाएंगे।

पानी की बोतल से आती है बदबू, इन स्मार्ट तरीकों से चुटकियों में पाएं छुटकारा - Photo Gallery
5/8

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

आप थोड़ा सा टूथपेस्ट अपने बोतल में डालकर बोतल क्लीनर या फिर ब्रश की मदद से बोतल को साफ कर सकते हैं।

Reduce salt intake - Photo Gallery
6/8

नमक से करें बदबू दूर

अगर आपकी बोतल में बदबू आ रही है तो आप उसमें थोड़ा नमक डालकर ऊपर से पानी मिला सकते हैं यह एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है।

पानी की बोतल से आती है बदबू, इन स्मार्ट तरीकों से चुटकियों में पाएं छुटकारा - Photo Gallery
7/8

बोतल ब्रश का करें इस्तेमाल

आप पानी डालकर बोतल को साफ करने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसे कई बार बोतल साफ नहीं होती है। इसके लिए आपको एक लंबे बोतल ब्रश की हेल्प से उसको साफ करना चाहिए।

पानी की बोतल से आती है बदबू, इन स्मार्ट तरीकों से चुटकियों में पाएं छुटकारा - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.