• Home>
  • Gallery»
  • 7 Symptoms of Dengue : इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव

7 Symptoms of Dengue : इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव

बरसात का मौसम स्टार्ट हो गया है जिसमें अलग-अलग तरीके की बीमारियां हो सकती है जैसे की डेंगू मलेरिया और हल्का फ्लो, के सिम्टम्स देखने को मिल सकता है, इसलिए हमेशा हमें चिकित्सा के पास जाकर इलाज करवाना चाहिए और सवस्था के लिए हेल्थी फूड खाना चाहिए साथ ही बरसात के मौसम में फुल बाजू वाले कपड़े चाहिए तो इससे बचने के लिए क्या कुछ टिप्स जानते है।


By: Komal Kumari | Published: July 16, 2025 12:58:53 PM IST

7 Symptoms of Dengue :  इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव - Photo Gallery
1/8

सांस लेने में मुश्किल होना

इसमें मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है और साथ ही साथ इसमें हमारी सांस रोजाना से ज्यादा तेज चलने लग जाती है।

7 Symptoms of Dengue :  इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव - Photo Gallery
2/8

पेट दर्द होना

डेंगू में हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होता है जिसकी वजह से हमारे पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है इसके लिए हमे अच्छा खाना चाहिए और अपनी बॉडी पर मच्छर से बचने की क्रीम लगानी चाहिए।

7 Symptoms of Dengue :  इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव - Photo Gallery
3/8

कमजोरी होना

डेंगू हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को डैमिज पहुचाता है,जिसकी वजह से हमारी बॉडी दिन पर दिन खराब होने लगती है और हम कमजोर हो जाते है।

7 Symptoms of Dengue :  इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव - Photo Gallery
4/8

नाक से खून आना

डेंगू में लोगों का मुंह फूल जाता है और की मसूरों के साथ नाक से भी खून आ सकता है , फेस पर लाल धब्बे और नीले निशान भी दिखने लग जाते हैं ।

7 Symptoms of Dengue :  इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव - Photo Gallery
5/8

उल्टी होना

डेंगू में लोगों को उल्टी भी होती है साथ ही अगर कुछ तरल पदार्थ खाते है तो उससे हमारा शरीर में डिहाइड्रेशन की कमी हो जाती है और पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है।

7 Symptoms of Dengue :  इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव - Photo Gallery
6/8

बेचैनियां और चिड़चिड़ा पन होना

जब किसी को डेंगू होता है, हमारी बॉडी भी कमजोर हो जाती है जिसकी वजहे से हम चिड़चिड़े हो जाते हैं और साथ ही घबराहट , भी बेचेनी होने लगती है।

7 Symptoms of Dengue :  इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव - Photo Gallery
7/8

चिपचिपी त्वचा होना

डेंगू में बुखार कम होने के बावजूद भी हमारी त्वचा पीली और चिपचिपी महसूस होती है खासकर हाथों में और पैरों में दर्द होने लगता है ।

7 Symptoms of Dengue :  इन कुछ टिप्स से आप भी करे डेंगू से अपना बचाव - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

यह सामग्री केवल सूचना या सामान्य ज्ञान के उद्देश्य के लिए है। सभी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों से प्राप्त की गई है। सभी चित्र उनके अपने संबंधित मालिकों के हैं। किसी भी कॉपीराइट का उल्लंघन करने का इरादा नहीं है। दर्शक विवेक का उपयोग करें।