Home > वीडियो > दूल्हा-दुल्हन पड़े फीके, जब Ranveer Singh ने फ्लोर पर दिखाया अपना असली ‘धुरंधर’ वाला स्वैग!

दूल्हा-दुल्हन पड़े फीके, जब Ranveer Singh ने फ्लोर पर दिखाया अपना असली ‘धुरंधर’ वाला स्वैग!

रणबीर सिंह अपनी बेमिसाल एनर्जी के साथ एक शादी में पहुंचे, जहां उनके धमाकेदार डांस ने सबका दिल जीत लिया, एक्टर की मस्ती इतनी जबरदस्त थी कि मेहमान दूल्हा-दुल्हन को भूलकर सिर्फ रणबीर को ही देखने लगे, उनके इस 'पागलपन' भरे अंदाज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: January 3, 2026 9:54:37 AM IST

रणबीर सिंह अपनी बेमिसाल ऊर्जा और जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं, और हाल ही में एक शादी में उनकी मौजूदगी ने इस बात को फिर से साबित कर दिया, जब रणबीर ने डांस फ्लोर पर कदम रखा, तो उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस को देखकर मेहमान पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गए, आलम यह था कि लोग शादी के मुख्य केंद्र, दूल्हा और दुल्हन को छोड़कर, बस रणबीर के ‘पागलपन’ और उनके डांस स्टेप्स को ही निहारते रह गए.

संबंधित खबरें

Advertisement