Richest actors of TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेताओं के एक एपिसोड का कितना चार्ज करते है , आप भी सुन के रहे जाओगे दंग
तारक मेहता का उल्टा चश्मा, तो आप सभी ने देखा होगा यह काफी फेमस है मूवी सोनी सब और आज भी यह शो उतना ही पॉपुलर था। जब यह पहली बार आया था लेकिन क्या आप यह जानना नहीं चाहते कि हर किसी की सैलरी कितनी एक एक्टर दिन का कितना कमा लेता है और सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है कुछ नहीं जानते हैं की सबसे हाई स्पीड एक्टर्स या एक्ट्रेस कौन है तारक मेहता के उल्टा चश्मा में।
दीपक जोशी
दीपक जोशी का सबसे फेमस कैरेक्टर जिसका नाम है जेठालाल हर एक एपिसोड के 1.5 लाख तक कमा लेते हैं, फिनिशर में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।
मंदार चंदवडकर
मंदार चंदवडकर ने शो मे आत्माराम भिड़े का रोल प्ले किया था। ऑडियंस को आत्माराम भिड़े के साथ जेठलाल की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद है, ये भी एक एपिसोड के 80 हजार लेते है।
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता बबीता जी का किरदार प्ले करती है, लोगों को इनका किरदार भी काफी अच्छा लगता है,ये हर एक एपिसोड का 50,000 से लेकर 85,000 तक चार्ज करती है।और पूरे साल का 40 करोड़ तो इंकम बन जाती है।
सोनालिका जोशी
तारक महेता मे सोनालिका जोशी ने माधवी भिड़े का किरदार प्ले किया है ,और लोगों को इनका भोलापन बेहद पसंद है, ये हर महीने के 35000 से लेकर 4000 हजार कमा लेती है ।
तनुज महाशब्दे
तनुजा महाशब्दे शो मे कृष्ण अय्यर का किरदार प्ले करते है, इनकी एक्टिंग भी लोगो को काफी पसंद आती है, ये एक्टर हर एक एपिसोड का 80 हजार लेते है।
सोनालिका जोशी
तारक महेता मे सोनालिका जोशी ने माधवी भिड़े का किरदार प्ले किया है और लोगों को इनका भोलापन बेहद पसंद है, ये हर महीने के 35000 से लेकर 4000 हजार कमा लेती है ।
अमित भट्ट
अमित भट्ट ये शो मे चंपकलाल यानी की दादा जी का किरदार निभा रहे है, और ये भी मैन किरदार मे से एक है, ये एक एपिसोड का 70 हजार रूपए चार्ज करते है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.