Today Weather: दिल्ली-NCR वालों के लिए बड़ी राहत! थम जाएगा शीतलहर का दौर; दिसंबर के आखिरी दिनों में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Delhi-NCR Weather: कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण ठंड की मार झेलनी पड़ रही है, इतना ही नही कई इलाकों में घना कोहरा और भारी प्रदूषण भी देखने को मिला. इतना ही नहीं बल्कि तेज़ हवाओं की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था, और रात का तापमान लगातार गिर रहा था. हाईवे और दूसरी सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम होने लगी. जिसकी वजह से लोग बहुत ज़रूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे थे. चलिए जान लेते हैं आज राजधानी का मौसम कैसा रहने वाला है?
आज बदलेगा मौसम
मौसम विभाग लगातार ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर रहा था. लेकिन, आज मौसम बदलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आज से मौसम साफ होने की उम्मीद है. इस दौरान थोड़ी धूप भी निकल सकती है.
IMD ने जारी किया पूर्वानुमान
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हवाएं 10 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद जताई जा रही है. यह पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जारी किया है.
कब पड़ेगी ठंड
IMD के मितबिक, 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी. लेकिन, 27 और 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.
थमेगा शीतलहर का दौर
(IMD) के मौजूदा पूर्वानुमान के अनुसार, 28 दिसंबर तक दिल्ली-NCR क्षेत्र में शीतलहर की उम्मीद नहीं है. इसका मतलब है कि दिसंबर बिना उस तरह की तेज़ ठंड के गुज़र गया, जिसकी लोग उम्मीद कर रहे थे.
नहीं पड़ेगी तेज ठंड
स्काईमेट वेदर प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. जीपी शर्मा ने पहले ही कहा था कि इस बार दिल्ली एनसीआर में बहुत ज्यादा सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान नहीं है.
जानिए क्या बोले एक्सपर्ट्स
कुछ दिन के लिए बहुत ज्यादा सर्दी देखने के लिए मिलेगी, लेकिन लगातार कोहरा शीतलहर जैसा माहौल बनता हुआ इस साल नजर नहीं आ रहा है.