Aaj Ka Mausam: दिल्ली से यूपी तक जीरो विजिबिलिटी, बढ़ती ठंड ने बढ़ा दीं देशवासियों की मुश्किलें, जानिए अपने शहर का हाल
Today Weather: जैसे ही दिसंबर का दूसरा हफ़्ता शुरू हुआ है, उत्तर भारत का एक बड़ा हिस्सा घने कोहरे की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग की बात करें तो, 16 और 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी सुबह के समय घने कोहरे से लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. चलिए जान लेते हैं इन दिनों आपके शहर का मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में ठंड बढ़ गई है और प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है. पूरा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र गंभीर प्रदूषण संकट का सामना कर रहा है. वहीं तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
पहाड़ी इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने लो संभावना बनी हुई है.
यूपी का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर की सुबह तक कई इलाकों में बहुत कम विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज में विजिबिलिटी घटकर ज़ीरो मीटर हो गई, जबकि ताज आगरा इलाके में यह सिर्फ़ 20 मीटर थी. अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, गाजीपुर और इटावा जैसे शहरों में विजिबिलिटी 25 से 150 मीटर के बीच रही.
दिल्ली में जीरो विजिबिलिटी
दिल्ली के सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुए. घने कोहरे के कारण कल दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चालीस फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं.
कई घंटे देर से चलीं फ्लाइट
इसके अलावा, दिल्ली में घने कोहरे के कारण 200 से ज़्यादा फ्लाइट्स अपने तय समय से कई घंटे देरी से चलीं. साथ ही, घने कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली आधे दर्जन से ज़्यादा फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया.
जानिए आज का मौसम
16 और 17 दिसंबर को सुबह और तड़के के घंटों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसी तरह, इन दोनों दिनों सुबह के समय पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, जिससे रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर असर पड़ सकता है.