Aaj Ka Mausam: अब पड़ेगी हाड़ गला देने वाली ठंड! 16 राज्यों में कोहरे का अलर्ट, जानें दिल्ली से यूपी तक का मौसम
Today Weather Update: सर्दी ने तो दस्तक दे दी है, और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे और धुंध के साथ ठंड का भी एहसास बढ़ गया है. लेकिन, दिसंबर के बीच में आने के बावजूद, अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. वहीं उत्तर भारत के पहाड़ों में अभी भी ताज़ी बर्फबारी का इंतज़ार है. लेकिन लगातार पश्चिमी विक्षोभ बनने से मौसम में कई बदलाव देखने को मिले हैं, अभी तक कोई बड़ी शीतलहर नहीं आई है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि हिमालयी क्षेत्र के ऊपर जेट स्ट्रीम प्रभावित हो सकती है, जिससे तटों और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. आइए जानते हैं कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों का मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली-एनसीआर का हाल
पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर घने स्मॉग की चपेट में है. हालांकि न्यूनतम तापमान बढ़ा है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का अनुमान लगाया है.
यूपी और बिहार का हाल
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में तापमान और गिरेगा.
पंजाब और हरियाणा का हाल
वहीं अगर बात करें पंजाब और हरियाणा की तो पंजाब और हरियाणा में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. इस बीच, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम के कारण जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.
बर्फबारी की आशंका
इस हफ़्ते के आखिर तक पहाड़ों में बर्फ़बारी होने की उम्मीद है. ध्रुवीय क्षेत्र से आने वाली जेट स्ट्रीम की वजह से पहाड़ों में भारी बर्फ़बारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.