• Home>
  • Gallery»
  • RBI ने इस बड़े बैंक पर लगाया भारी जुर्माना, जानिए आपके पैसे पर इसका क्या असर पड़ेगा

RBI ने इस बड़े बैंक पर लगाया भारी जुर्माना, जानिए आपके पैसे पर इसका क्या असर पड़ेगा

HDFC बैंक के बारे में एक ज़रूरी खबर है. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है. बैंकिंग एक्ट के तहत नियमों का पालन न करने की वजह से बैंक पर भारी जुर्माना लगाया गया है.


By: Anshika thakur | Published: December 4, 2025 5:34:39 PM IST

HDFC Bank News - Photo Gallery
1/6

HDFC Bank News

मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े HDFC बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगाया गया यह जुर्माना 91 लाख रुपये है.

HDFC Bank News - Photo Gallery
2/6

RBI Fine on HDFC

जिन रेगुलेटरी नियमों के लिए बैंक पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें KYC नियमों से जुड़ी कमियां भी शामिल हैं

HDFC Bank News - Photo Gallery
3/6

Banking Regulations India

इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज़ आउटसोर्सिंग में इंटरेस्ट रेट्स और सेफ्टी मैनेजमेंट से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन न करने पर यह कार्रवाई की गई

HDFC Bank News - Photo Gallery
4/6

KYC Compliance

HDFC बैंक ने कहा कि उसने इस समस्या को हल करने के लिए सुधारात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

HDFC Bank News - Photo Gallery
5/6

Financial Services Guidelines

अब सवाल यह है कि क्या HDFC बैंक के खिलाफ RBI की इस कार्रवाई से बैंक के ग्राहकों पर कोई असर पड़ेगा.

HDFC Bank News - Photo Gallery
6/6

RBI Action on Banks

इसलिए सेंट्रल बैंक ने साफ़ किया है कि यह जुर्माना रेगुलेटरी चूक से जुड़ा है और इसका कस्टमर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा.