• Home>
  • Gallery»
  • ODI Record: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, ‘हिटमैन’ भी नहीं तोड़ पाए सचिन के 28 वर्षों का रिकॉर्ड

ODI Record: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, ‘हिटमैन’ भी नहीं तोड़ पाए सचिन के 28 वर्षों का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में लगातार रन बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान काम नहीं. बल्लेबाज का फॉर्म, अलग-अलग पिचें, और दुनिया भर की मजबूत गेंदबाज़ी इन सबके बीच जो बल्लेबाज़ सालभर रन की बरसात करते हैं, वही असली रन मशीन कहलाते हैं. आज हम ऐसे ही टॉप-10 बल्लेबाज़ों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने ODI क्रिकेट में एक ही साल में सबसे ज़्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया.


By: Shivani Singh | Last Updated: December 3, 2025 2:13:21 PM IST

Sachin Tendulkar incredible record - Photo Gallery
1/10

सचिन तेंदुलकर (भारत) – साल 1998 (1894 रन)

1998 सचिन के सुनहरे सालों में से एक रहा. 9 शतक और 7 अर्धशतक के साथ लगभग हर गेंदबाज़ के लिए सबसे बड़ा खतरा बने रहे. उनकी बल्लेबाज़ी ने उस साल भारत को कई यादगार जीत दिलाईं.

ODI Record: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, ‘हिटमैन’ भी नहीं तोड़ पाए सचिन के 28 वर्षों का रिकॉर्ड - Photo Gallery
2/10

2. सौरव गांगुली (भारत) – साल 1999 (1767 रन)

प्रिंस ऑफ कोलकाता ने 1999 में अपनी बल्लेबाज़ी से दुनिया को चौंका दिया. 183 रन की पारी आज भी ODI इतिहास की श्रेष्ठ पारियों में गिनी जाती है.

ODI Record: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, ‘हिटमैन’ भी नहीं तोड़ पाए सचिन के 28 वर्षों का रिकॉर्ड - Photo Gallery
3/10

राहुल द्रविड़ (भारत) – साल 1999 (1761 रन)

1999 द्रविड़ के बतौर ODI रन मशीन के रूप में उभरने का साल था. 6 शतक के साथ उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया कि वे सिर्फ टेस्ट नहीं, ODI किंग भी हैं.

Sachin Tendulkar Asia Cup Record - Photo Gallery
4/10

सचिन तेंदुलकर (भारत) – साल 1996 (1611 रन)

1996 वर्ल्ड कप और उसके बाद पूरे साल सचिन का दबदबा कायम रहा. 6 शतक, उस समय की बेमिसाल निरंतरता.

ODI Record: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, ‘हिटमैन’ भी नहीं तोड़ पाए सचिन के 28 वर्षों का रिकॉर्ड - Photo Gallery
5/10

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) – साल 2007 (1601 रन)

2007 वर्ल्ड कप के स्टार, हेडन ने अपनी ताकतवर बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ों को खौफ में रखा और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा लगातार विश्व कप दिलाया.

ODI Record: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, ‘हिटमैन’ भी नहीं तोड़ पाए सचिन के 28 वर्षों का रिकॉर्ड - Photo Gallery
6/10

सईद अनवर (पाकिस्तान) –साल 1996 (1595 रन)

90 के दशक में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की रीढ़. उनकी टाइमिंग और स्टाइल उन्हें खास बनाती थी. 10 अर्धशतक, उनकी बेहद मज़बूत स्थिरता का प्रमाण.

SHUBMAN GILL - Photo Gallery
7/10

शुभमन गिल (भारत) – साल 2023 (1584 रन)

नई पीढ़ी का सितारा, दोहरा शतक जमाकर ODI क्रिकेट में तूफ़ानी एंट्री. 63+ की एवरेज बताते हैं कि ये शुरुआत है. आगे और बड़ा मुकाम उनका इंतज़ार कर रहा है.

ODI Record: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, ‘हिटमैन’ भी नहीं तोड़ पाए सचिन के 28 वर्षों का रिकॉर्ड - Photo Gallery
8/10

सौरव गांगुली (भारत) – साल 2000 (1579 रन)

लगातार दूसरे साल वनडे में दबदबा! 2000 में कप्तान गांगुली का रूप. मैच जीताऊ शतक, कमाल की निरंतरता, और टीम इंडिया को नई दिशा.

Rohit sharma most sixes record - Photo Gallery
9/10

रोहित शर्मा (भारत) – साल 2019 (1490 रन)

हिटमैन का वर्ल्ड कप, 5 शतकों के साथ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन! रोहित की टाइमिंग और बड़ी पारियों की भूख उन्हें इस सूची में खास बनाती है.

ODI Record: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, ‘हिटमैन’ भी नहीं तोड़ पाए सचिन के 28 वर्षों का रिकॉर्ड - Photo Gallery
10/10

मार्टिन गप्टिल (न्यूज़ीलैंड) – साल 2015 (1489 रन)

2015 वर्ल्ड कप में 237* की विशाल पारी क्रिकेट इतिहास की सबसे महान पारियों में शामिल है. गप्टिल की ताकतवर हिटिंग ने कीवी टीम को फाइनल तक पहुँचाया.