• Home>
  • Gallery»
  • PM Kisan 21st Installment: इंतेहा हो गई इंतजार की! क्या अभी तक नहीं आई किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, बस कर लें ये रूल फॉलो

PM Kisan 21st Installment: इंतेहा हो गई इंतजार की! क्या अभी तक नहीं आई किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, बस कर लें ये रूल फॉलो

PM Kisan 21st Installment: क्या आप भी इंतजार करते करते थक गए हैं? क्या आपकी भी 21वीं किस्त अब तक नहीं आई है? तो अगर आपकी 21वीं किस्त अभी तक नहीं आई है, तो आपके लिए जरूरी है कि आप ये तीन काम पूरे कर लें. यही वजह है जो आपकी पेमेंट रुकी हुई है. 


By: Heena Khan | Last Updated: November 29, 2025 2:06:42 PM IST

PM Kisan 21st Installment - Photo Gallery
1/7

पीएम किसान योजना

किसान सम्मान निधि योजना उन स्कीम में से एक है जो किसानों को सीधे पैसे की मदद देती है. अगर आप एलिजिबल हैं, तो आपको साल में तीन बार 2,000 रुपये मिल सकते हैं. इस स्कीम से देश भर के करोड़ों किसानों की अच्छी खासी मदद हो जाती है.

PM Kisan Yojana 21st instalment - Photo Gallery
2/7

किसानों के लिए बड़ी मदद

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार की इस स्कीम का मकसद छोटे और मार्जिनल किसानों को रेगुलर फाइनेंशियल मदद देना है. अगर आप एलिजिबल हैं, तो आपको हर साल ₹6,000 मिल सकते हैं. लेकिन, कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है.

PM Kisan 21st Installment: इंतेहा हो गई इंतजार की! क्या अभी तक नहीं आई किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, बस कर लें ये रूल फॉलो - Photo Gallery
3/7

सरकार की पहल

दरअसल, सरकार ने PM किसान योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है. दरअसल, ये 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी की गई थी और इस पेमेंट से लाखों किसानों को फायदा हुआ. लेकिन, कई किसानों को अभी तक उनकी 21वीं किस्त नहीं मिल पाई  है.

PM Kisan 21st Installment - Photo Gallery
4/7

e-KYC का अधूरा होना

पहली वजह है e-KYC का अधूरा होना. जी हाँ! कई किसानों को e-KYC अधूरी होने की वजह से उनकी किस्तें नहीं मिली हैं. सरकार को यह पक्का करना चाहिए कि पैसा सही व्यक्ति तक पहुंचे. E-KYC यह पक्का करता है कि बेनिफिशियरी की पहचान और रिकॉर्ड सही हैं. अगर यह अपडेट नहीं है, तो किस्त रोक दी जाती है. किस्त पाने के लिए यह प्रोसेस पूरा करना ज़रूरी है.

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi - Photo Gallery
5/7

लैंड वेरिफिकेशन

इसके अलावा, लैंड वेरिफिकेशन न करवाने पर भी इंस्टॉलमेंट पेमेंट में देरी हो सकती है. जैसे e-KYC पहचान वेरिफ़ाई करता है, वैसे ही लैंड वेरिफ़िकेशन लैंड रिकॉर्ड वेरिफ़ाई करता है. जो किसान यह प्रोसेस पूरा नहीं कर पाए, उन्हें भी अपनी इंस्टॉलमेंट मिलने में देरी हुई.

farmers news - Photo Gallery
6/7

ऐसे आएगा पैसा

अगर आपने ऊपर दिए गए तीनों काम पूरे कर लिए हैं, तो आपकी किस्त मिल सकती है. अगर इनमें से कोई भी काम अधूरा रह गया है, तो आपको अपनी किस्त मिलने की उम्मीद बहुत कम है. इसलिए, बिना देर किए, जितनी जल्दी हो सके काम पूरे कर लें.

kisan - Photo Gallery
7/7

बैंक अकाउंट आधार से लिंक

अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो किस्तों में देरी हो सकती है. यह आसान प्रोसेस भी स्कीम पर असर डालता है. अगर आपका बैंक अकाउंट और आधार लिंक नहीं हैं, तो फंड ट्रांसफर नहीं होते हैं. अगर आपकी किस्त अटक गई है, तो अपने नज़दीकी बैंक में जाकर इसे आधार से लिंक करवा लें.