• Home>
  • Gallery»
  • कोहली-रोहित की वर्ल्ड कप 2027 में एंट्री पक्की! कोच ने किया कन्फर्म

कोहली-रोहित की वर्ल्ड कप 2027 में एंट्री पक्की! कोच ने किया कन्फर्म

विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं और दोनों सीनियर बैट्समैन अभी भी टीम के लिए जरूरी हैं.


By: Anshika thakur | Last Updated: November 29, 2025 8:20:35 AM IST

ICC ODI World Cup 2027 - Photo Gallery
1/6

India Vs SouthAfrica

रविवार, 30 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबले शुरू होंगे

ICC ODI World Cup 2027 - Photo Gallery
2/6

Morne Morkel

तीन मैचों की इस सीरीज से पहले शुक्रवार को भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया

ICC ODI World Cup 2027 - Photo Gallery
3/6

Virat Kohli and Rohit Sharma

मोर्कल का मानना ​​है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं और दोनों सीनियर बैट्समैन अभी भी टीम के लिए जरूरी हैं.

ICC ODI World Cup 2027 - Photo Gallery
4/6

ICC ODI World Cup 2027

लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच का कहना है कि उनका अनुभव किसी भी बड़े टूर्नामेंट में टीम की सबसे बड़ी ताकत हो सकता है. उन्होंने कहा कि ये क्वालिटी खिलाड़ी हैं और जब तक मेहनत और फिटनेस बनाए रखेंगे, उनका अनुभव किसी और में नहीं मिलेगा. उन्होंने ट्रॉफ़ी जीती हैं और बड़े टूर्नामेंट में खेलना जानते हैं. अगर कोहली और रोहित अपनी फ़िटनेस बनाए रखते हैं, तो 2027 वर्ल्ड कप में खेलना पूरी तरह से मुमकिन है.

ICC ODI World Cup 2027 - Photo Gallery
5/6

India Vs SouthAfrica, ODI

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाई और अब टीम का फोकस ODI मुकाबलों पर है

ICC ODI World Cup 2027 - Photo Gallery
6/6

Morne Morkel, Press Conference

मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह साफ कर दिया कि अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम को स्थिरता मिलेगी.