• Home>
  • Gallery»
  • श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी!

श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी!

बॉलीवुड में रिश्ते बड़े ही अजीबोगरीब हैं. यहां कब किससे जुड़ जाए और कौन किसका साथ छोड़ दे, कुछ कह नहीं सकते. आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी ही सहेली का घर तुड़वा दिया और फिर अपनी दोस्त के पति से ही शादी कर ली.


By: Kavita Rajput | Published: November 19, 2025 7:36:54 AM IST

श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी! - Photo Gallery
1/8

श्रीदेवी थीं बोनी कपूर की पहली पत्नी की दोस्त

बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं-अंशुला और अर्जुन. श्रीदेवी मोना की अच्छी दोस्त थीं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी बोनी कपूर को कभी राखी बांधती थीं.

श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी! - Photo Gallery
2/8

बोनी कपूर की दूसरी बीवी बन गईं श्रीदेवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी कपूर और श्रीदेवी की नजदीकियां बढ़ गईं. बोनी ने मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से दूसरी शादी कर ली. मोना श्रीदेवी की अच्छी दोस्त थीं लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हीं के पति से शादी कर ली थी जिससे वह टूट गई थीं.

श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी! - Photo Gallery
3/8

राज कुंद्रा की पहली पत्नी थीं कविता कुंद्रा

राज कुंद्रा की पहली पत्नी का नाम कविता था. दोनों की शादी 2003 में हुई थी. इनकी शादी भी तीन साल में टूट गई थी.

श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी! - Photo Gallery
4/8

शिल्पा शेट्टी बनीं राज कुंद्रा की दूसरी बीवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा और राज कुंद्रा सहेलियां थीं लेकिन एक्ट्रेस के पीछे राज कुंद्रा ने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. खुद कविता ने एक इंटरव्यू में शिल्पा पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया था. शिल्पा और राज की 2009 में शादी हुई थी.

श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी! - Photo Gallery
5/8

पति की पहली शादी में पहुंची थीं हंसिका

दिलचस्प बात ये है कि हंसिका ने अपनी सहेली रिंकी बजाज के पति सोहेल से शादी की थी. हंसिका अपने पति की पहली शादी में मौजूद थीं और उनके फोटो काफी वायरल हुए थे.

श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी! - Photo Gallery
6/8

सहेली के पति की दूसरी बीवी बन गईं हंसिका

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया की दूसरी बीवी बनी थीं. दोनों ने 2022 में शादी की थी लेकिन इनका रिश्ता भी टूट गया.

श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी! - Photo Gallery
7/8

सहेली के पति से रवीना ने की शादी

रवीना ने 2003 में फिल्म प्रोड्यूसर अनिल थडानी से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले अनिल रवीना की सहेली नताशा के पति थे जिन्हें उन्होंने रवीना के लिए तलाक दे दिया था.

श्रीदेवी से लेकर शिल्पा-रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस ने सहेली के पति पर डाले डोरे,दोस्त का घर तुड़वाकर, खुद कर ली शादी! - Photo Gallery
8/8

पहली पत्नी की रिश्तेदार हैं हिमेश की दूसरी पत्नी

हिमेश रेशमिया ने एक्ट्रेस सोनिया से दूसरी शादी 2018 में की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया हिमेश की पहली पत्नी कोमल की करीबी रिश्तेदार हैं. उनका हिमेश के घर आना-जाना होता था और इसी दौरान दोनों करीब आ गए थे.