पत्नी सुनीता ने उड़ा दी Govinda की इमेज की धज्जियां, अफेयर से लेकर अंधविश्वास तक की खोली पोल!
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 11 नवंबर की रात तबीयत बिगड़ने के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हुए हैं. पिछले साल भी उन्हें पैर में गोली लगने के कारण अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. 61 साल के गोविंदा एक तरफ सेहत से जूझ रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ भी कुछ खास ठीक नहीं चल रही है. पिछले कुछ समय से उनकी शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है.
पत्नी सुनीता से उनके रिश्तों की तल्खी भी खुलकर सामने आने लगी है. सुनीता गोविंदा पर 37 साल की शादी के बाद चीटिंग समेत कई आरोप लगाकर सुर्ख़ियों में हैं जिससे कहीं न कहीं एक्टर की नींद उड़ी हुई है. चलिए नजर डालते हैं उन बातों पर जिनसे पिछले कुछ समय में गोविंदा की रातों की नींद और दिन का चैन खत्म हो चुका है.
मराठी एक्ट्रेस से गोविंदा का अफेयर
सुनीता काफी समय से अलग-अलग इंटरव्यूज में पति गोविंदा की धज्जियां उड़ा रही हैं. पिछले कुछ समय से गोविंदा का नाम एक मराठी एक्ट्रेस से जुड़ रहा है. सुनीता ने इस बारे में कहा कि उन्होंने भी गोविंदा के किसी मराठी एक्ट्रेस से अफेयर के बारे में सुन रखा है लेकिन जब तक वह उन्हें रंगे हाथों न पकड़ लें, तब तक वह कुछ कह नहीं सकती हैं.
सुनीता बोलीं, ये सब करने की उम्र नहीं
सुनीता आहूजा ने कहा था, क्या होता है न आज कल लड़कियां आती है स्ट्रगल करने के लिए. इनको शुगर डैडी की आदत पड़ गई है. कोई न कोई लड़कियां सोचती हैं कि हमारा घर चल जाएगा, पॉकेट मनी मिल जाएगी. जब तक मैं न पकड़ लूं लेकिन अगर पकड़ लिया तो फिर वो है न सनी देओल का हाथ है मेरा 5 किला का...समझो सब खत्म. सुनीता ने कहा था, ये कोई उम्र नहीं होती है ये सब करने की, गोविंदा को सोचना चाहिए कि बेटी टीना और बेटे को यश को सैटल करें.
15 साल से पत्नी से अलग रह रहे गोविंदा
सुनीता ने ये भी खुलासा किया था कि वो और गोविंदा 15 साल से अलग रह रहे हैं. उन्होंने कहा था, मैं और चीची (गोविंदा) पिछले 15 सालों से आमने-सामने वाले घरों में रह रहे हैं, लेकिन उनका आना-जाना लगा रहता है. जो आदमी एक अच्छी औरत को दुख देगा, वह कभी सुखी नहीं रहेगा, हमेशा बेचैन रहेगा. मैंने बचपन से लेकर अपनी पूरी जिंदगी उन्हें दे दी है और आज भी मैं उनसे उतना ही प्यार करती हूं. हां, नाराजगी 100% है, क्योंकि मैं भी सब कुछ सुन ही रही हूं. लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं, क्योंकि मेरे पास मेरे बच्चे हैं.
गोविंदा के पंडित जी पर उठाए थे सवाल
सुनीता ने एक पॉडकास्ट में गोविंदा की लाइफस्टाइल पर सवाल उठाए थे और उन्हें अंधविश्वासी कहा था. सुनीता ने ये भी खुलासा किया था कि गोविंदा अपने पंडित के कहने पर लाखों रुपए पूजा-पाठ में लगाते हैं. उन्होंने कहा था, हमारे घर में पंडित हैं जो बात-बात पर गोविंदा से कहते 2 लाख दो पूजा करवानी है,मैं कहती हूं कि इनका पूजा-पाठ काम नहीं आने वाला है, अपनी की गई पूजा ही काम आती है. सुनीता के इन कमेंट्स पर गोविंदा को पंडित जी के परिवार से माफ़ी मांगनी पड़ी थी. उन्होंने एक वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर कहा था कि सुनीता की बातें निंदनीय हैं और वो इनसे इत्तेफाक नहीं रखते.
पैसे नहीं देते गोविंदा
सुनीता ने ये भी कहा था कि गोविंदा पूजा पाठ में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं लेकिन उन्हें पैसे नहीं देते. वह कबसे एनिमल शेल्टर और ओल्ड एज होम बनाना चाहती हैं लेकिन गोविंदा के पास इसके लिए पैसे नहीं हैं. सुनीता ने कहा कि वो आगे अपने पैसों से एनिमल शेल्टर होम और ओल्ड एज होम बनाएंगी और अब गोविंदा से एक रुपए नहीं मांगेंगी.
'गोविंदा अच्छे पति नहीं हैं'
सुनीता ने गोविंदा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अगले जनम में बिलकुल नहीं चाहती हैं कि उन्हें गोविंदा पति के रूप में मिलें. सुनीता ने कहा था, गोविंदा अच्छे पिता और बेटे हैं लेकिन वो अच्छे पति नहीं हैं.
1987 में हुई थी शादी
बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी. इसके बाद दोनों के दो बच्चे हुए-बेटी टीना और बेटा यशवर्धन. एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा से शादी के बाद की जिंदगी का जिक्र किया था और कहा था कि उन्हें लंबे समय तक घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया था. सुनीता ने कहा, 'एक साल मेरी शादी डिक्लेयर नहीं की गई. मैं एक साल चुपचाप बैठी थी. जब बाद में यश-टीना पैदा हुए. फिर शादी का खुलासा किया गया. वो तो कितनी बड़ी कुर्बानी थी कि जो एक साल में घर से ही नहीं निकली. उस टाइम ये ट्रेंड था कि अगर हीरो शादीशुदा है, तो फैन फॉलोइंग कम हो जाती है. लेकिन मैंने कहा ठीक है. मैं फटाफट प्रेग्नेंट हो गई. मैंने कहा अभी तो इन लोग को मुझे बाहर निकालना ही पड़ेगा. अब कैसे नहीं निकालेंगे ये लोग. लेकिन ठीक है, वो स्टार बन रहा था. मैंने हमेशा उसका सपोर्ट किया जब भी उसको मेरी जरूरत पड़ती है.