Chandni Chowk Streets: चांदनी चौक की गलियां क्यों हैं Shopping के लिए मशहूर?
Chandni Chowk Streets: दिल्ली में वैसे कई जगह अपनी-अपनी खासियत के लिए मशहूर हैं. उन्हीं में से एक जगह है दिल्ली का चांदनी चौक जहां आप सभी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. यह बाजार पारंपरिक कपड़ो, गहनों और त्योहार की सजावट के सामान के लिए काफी फेमस है. तो आइए जानते हैं कि यहां पर कौन-कौन सी गलियां हैं और वो क्यों खरीदारी के लिए मशहूर हैं.
चांदनी चौक
दिल्ली का चांदनी चौक हर तरह के सामान की खरीदारी के लिए फेमस है. कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक, किताबें और स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाना हो तो चांदनी चौक का ही नाम जुबान पर आता है. तो आइए जानते हैं चांदनी चौक की फेमस गलियों के बारे में.
दरीबा कलां
चांदनी चौक की ये गली आर्टिफिशियल ज्वैलरी के लिए फेमस हैं. यहां पर आपको इसकी के साथ परफ्यूम, बर्तन और खूबसूरत ज्वैलरी मिल जाएगी.
चावड़ी बाजार
चावड़ी बाज़ार चांदनी चौक की फेमस गलियों में से एक है. यहां पर आपको शादी के लहंगे से लेकर शादी के कार्ड तक सारी चीजें मिल जाती हैं. चावड़ी बाज़ार में आपको स्टेशनरी और पेपर के उत्पाद मिल जाते हैं.
कटरा नील
कटरा नील चून्ना माल की हवेली के पास स्थित है. ये गली मेन्स वियर के लिए काफी फेमस है. यहां पर आपको शादी से जुड़ी सारी चीज़ें मिल जाएंगी फिर चाहे वो कपड़ें हो या ज्वैलरी.
चूड़ी वाली गली
ये गली जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है. यह गली कई तरह की चूड़ियों के लिए फेमस है.
किनारी बाज़ार
किनारी बाज़ार दिल्ली की फेमस गली में से एक हैं. यहां पर आपको शादी के लिए डेकोरेशन से लेकर खूबरसूरत साड़िया, लहंगा, वरमाला, एक्सेसरीज और मैन्सवियर आसानी से मिल सकता है.
मोती बाज़ार
मोती बाज़ार में शॉल की दुकानें हैं. यहां पर आपको कई तरह के डिजाइन और खूबसूरत रंगों के शॉल मिल जाते हैं.