• Home>
  • Gallery»
  • Aaj Ka Rashifal 10 November 2025: मेष से मीन राशि वाले आत्मसम्मान से रहेंगे भरपूर, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 10 November 2025: मेष से मीन राशि वाले आत्मसम्मान से रहेंगे भरपूर, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 10 November 2025: आज का दिन आपकी राशि के लिए क्या लेकर आया है? हर दिन नई संभावनाओं और चुनौतियों से भरा होता है. आपकी राशि के अनुसार, आज के दिन आपको क्या खास अवसर मिल सकते हैं या किससे बचकर रहना चाहिए, यह जानना बेहद रोमांचक है. ग्रहों की स्थिति और राशियों के प्रभाव के आधार पर हम आपको देंगे आज का पूर्ण राशिफल, ताकि आप अपनी दिनचर्या को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें. तो आइए, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे आज.


By: Pandit Shashishekhar Tripathi | Last Updated: November 10, 2025 3:40:43 PM IST

Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष

मेष- कार्यक्षेत्र में बदलाव के आसार है, सुनहरे अवसर खुद चलकर आपके द्वार आएंगे. किसी विशेष काम के चलते सारा दिन भागदौड़ करनी पड़ेगी. व्यापार से जुड़ी कोई अप्रिय घटना घटेगी, जिस कारण थोड़ा बहुत नुकसान भी हो सकता है. साथी के साथ बात करते वक्त उत्तेजित होने के कारण मनमुटाव हो सकते हैं. दूसरों के कहे अनुसार चलने के बजाय स्वयं के विवेक का प्रयोग करें, आज कुछ पारिवारिक सदस्य आपको अपनी बातों के प्रभाव में लेने की कोशिश कर सकते हैं. सेहत सही रखने के लिए अच्छे खानपान के साथ व्यायाम भी जरुरी है, आप चाहे तो वॉक भी कर सकते हैं.

tauras horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष

वृष- उन लोगों की सलाह सुन जिन्हें आपसे ज्यादा काम का अनुभव है. आर्थिक दृष्टि से दिन मिला-जुला रहेगा, आय में वृद्धि होने के साथ खर्चों में भी वृद्धि के आसार दिख रहे हैं. रिश्तों में अहंकार को दूर रखें, ताकि आप अपने संबंधों का पूरा आनंद ले सके. पारिवारिक जीवन में तालमेल और शांति बनी रहेगी. मौसम को देखते हुए दिनचर्या में कुछ परिवर्तन करने की जरूरत है, क्योंकि यदि लापरवाही की तो स्वास्थ्य खराब होने में समय नहीं लगेगा.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन

मिथुन- स्वयं के कार्यों की समीक्षा करें और उसमें जो भी त्रुटि है उसे सुधारने का प्रयास करें. वित्तीय योजनाओं को पूरा करने के लिए आज का दिन शुभ है. जिद्दी स्वभाव के कारण प्रेम संबंध में दूरी बढ़ेगी, जिसे आप सिर्फ व्यवहार में परिवर्तन लाकर कम कर सकते हैं. अपने प्रिय को समय दें, अन्यथा वह आपसे नाराज हो सकते हैं. सोच स्पष्ट रखें, व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. बड़े खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. स्किन केयर करें क्योंकि स्किन इंफेक्शन होने की आशंका है.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क

कर्क- मीडिया जगत से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ रहेगा. व्यवसाय में स्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, साथ मिलकर कहीं पिकनिक जा सकते हैं. ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें, क्रेडिट कार्ड का प्रयोग भी सोच समझकर करें. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. अचानक किसी काम या अतिथि आगमन की वजह से बने हुए प्लान कैंसिल करने पड़ सकते हैं. सेहत की बात करें तो दबी हुई बीमारी फिर से उभरकर सकती है, इसलिए परहेज करने में कोई भी कोताही न बरतें.

leo horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह

सिंह- यदि आप उच्च पद पर कार्यरत है तो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे ढंग से करने का प्रयास करें. आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे. कानूनी मामलों में सजगता के साथ आगे की ओर बढ़ें. किसी पुराने मित्र से मुलाकात या बात की संभावना है. घर के बड़े बुजुर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे, इनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. गरिष्ठ भोजन के सेवन के कारण अपच और एसिडिटी जैसी समस्या होने की आशंका है.

kanya - Photo Gallery
6/12

कन्या

कन्या- नई योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार विचार जरूर करें क्योंकि हानि होने की ज्यादा संभावना है. सरकारी कामकाज में सफलता प्राप्त करेंगे. युवाओं को न चाहते हुए भी प्रतिस्पर्धात्मक माहौल का हिस्सा बनना पड़ सकता है. आज जरूरत के समय महिला मित्र से सहयोग मिलने की संभावना है. पिता के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. पारिवारिक सदस्यों की जरूरतों का ध्यान रखें और सभी के साथ सम व्यवहार करें. सीने में जकड़न की समस्या बढ़ सकती है, इसलिए ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करें.

tula - Photo Gallery
7/12

तुला

तुला- कार्यक्षेत्र में किसी अनुभवी व्यक्ति के सहयोग की जरूरत पड़ेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेंगे, जोकि आपके लिए राहत देने का काम करेगा. नए काम की शुरूआत के लिए दिन शुभ है. भावनाओं की बहुत ज्यादा नहीं सुननी है, आज दिल से ज्यादा दिमाग आपको सही राह दिखाने में मदद करेगा. ईर्ष्या और क्रोध की भावना आपके लिए ही हानिकारक साबित हो सकती है, रिश्तों पर इसका असर मत पड़ने दें. आज अचानक से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. मीठे के सेवन पर रोक लगानी होगी, क्योंकि शुगर बढ़ने की आशंका है.

scorpio horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक

वृश्चिक- नौकरीपेशा लोग ईर्ष्या करने वाले सहयोगियों से सावधान रहें, किसी भी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना है. ऐसा महसूस होगा कि आपको मेहनत का शत प्रतिशत परिणाम नहीं मिल रहा है, मन मायूस और उदास रहेगा. फिजूलखर्ची न करें अन्यथा आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. पार्टनर से मीटिंग की संभावना है, उनकी ओर से कोई पसंदीदा उपहार भी मिल सकता है. कमर दर्द की समस्या बढ़ सकती है, इसलिए बहुत अधिक देर तक झुक कर कोई भी कार्य करने से बचें.

dhanu - Photo Gallery
9/12

धनु

धनु- दिन की शुरुआत में कार्यों में व्यवधान आने की आशंका है, लेकिन अपनी सूझबूझ से आप उन चुनौतियों को पार कर सकेंगे. कारोबार में भाई से सहयोग प्राप्त होगा. कुछ खास लोगों से संपर्क बनने के साथ कुछ बड़े अवसर हाथ लगने की भी संभावना है. जिन लोगों की परीक्षाएं चल रही हैं, उनके लिए दिन शुभ है, परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा, जीवनसाथी के साथ बाहर के भोजन का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है. सेहत भी आज के दिन ठीक ठाक रहने वाली है.

capricorn horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर

मकर- विरोधियों की रणनीति को असफल करने में कामयाब होंगे. आर्थिक योजनाएँ बनाने के लिए आज का दिन शुभ है. लव लाइफ में प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा. परिवार में सुख- शांति का वातावरण बना रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ तनावपूर्ण स्थिति से बाहर निकलने में भी मदद करेगा. योग और व्यायाम से पुराने जटिल रोगों में आराम मिलने की संभावना है, इसलिए इसे अपने दिनचर्या में शामिल अवश्य करें.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ

कुंभ- ग्रहीय स्थिति को देखते हुए आज आप काम के दबाव से कुछ परेशान हो सकते हैं. रियल एस्टेट का काम कर रहे लोगों को अच्छी डील मिलने की संभावना है. कानूनी मामलों से बचकर रहें, स्वयं को लड़ाई झगड़े से दूर रखने के साथ दूसरों के विवादित मामले में भी हस्तक्षेप करने से बचें. स्वागत सत्कार और मनोरंजन करने जैसे कार्यों में धन खर्च की संभावना है. अपने आसपास के लोगों से मेलजोल बनाकर रखें. पेट संबंधी तकलीफ हो सकती है, इसलिए खान खान हल्का और सुपाच्य करें.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन

मीन- ऑफिशियल कार्यों को दिन की शुरुआत में ही निपटाने की कोशिश करनी चाहिए. मेहनत जमकर करें क्योंकि कठोर परिश्रम के बिना सफलता संभव नहीं है. किसी प्रतियोगिता आदि में हिस्सा लिया है तो सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. ग्रहीय स्थिति को देखते हुए पैसों का लेनदेन सोच समझ कर करें, किसी नए व्यक्ति को उधारी देने से बचना है. युवा वर्ग अपनी भावनाओं पर काबू पाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपका दिल इस पर भारी पड़ेगा. परिवार में मतभेद की आशंका है, जो पारिवारिक शान्ति को भंग करने के साथ माताजी की सेहत को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. भोजन करने के बाद वॉक जरूर करें, क्योंकि आज अपच जैसी समस्या होने की आशंका है.