• Home>
  • Gallery»
  • ‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम

‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम

Richest Actor of Pakistan: हानिया आमिर, माहिरा खान और फवाद खान सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत में भी काफी पॉपुलर हैं. लेकिन, बहुत लोग ही हैं जो ‘पाकिस्तान के शाहरुख खान’ के बारे में जानते हैं. जी हां, पाकिस्तान में एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी पॉपुलैरिटी इतनी तगड़ी है कि उनके आगे माहिरा-फवाद भी पानी कम हैं.


By: Prachi Tandon | Published: November 9, 2025 7:48:27 AM IST

‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम - Photo Gallery
1/7

पाकिस्तान का सबसे रईस एक्टर कौन है?

भारत की तरह ही पाकिस्तानी में भी टैलेंट की कमी नहीं है. पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने शानदार एक्टिंग से सिर्फ पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. यह एक्टर अपने टैलेंट के दम पर अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. यहां हम पाकिस्तान के टॉप रिच स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से एक की नेट वर्थ 1380 करोड़ से भी ज्यादा है.

‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम - Photo Gallery
2/7

हुमायूं सईद

पाकिस्तान के अमीर एक्टरों की लिस्ट में सबसे पहला नाम हुमायूं सईद का आता है. हुमायूं सईद को पाकिस्तान का शाहरुख खान भी कहा जाता है. सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुमायूं सईद की कुल संपत्ति 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी पाकिस्तानी रुपयों में 1380 करोड़ है. भारतीय रुपयों में देखा जाए तो यह 435 करोड़ रुपये होते हैं.

‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम - Photo Gallery
3/7

शान शाहिद

पाकिस्तान के अमीर एक्टरों की लिस्ट में शान शाहिद भी शामिल हैं. शान शाहिद ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की नेटवर्थ 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम - Photo Gallery
4/7

माया अली

नामी एक्ट्रेस माया अली ने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस से भी अपनी नेटवर्थ बढ़ाई है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर मानी जाती है.

‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम - Photo Gallery
5/7

माहिरा खान

भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखने वालीं एक्ट्रेस माहिरा खान, पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें माहिरा खान की नेट वर्थ 5 से 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम - Photo Gallery
6/7

फवाद खान

फवाद खान ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और नाम कमाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फवाद खान की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर है.

‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम - Photo Gallery
7/7

फहाद मुस्तफा

फहाद मुस्तफा सिर्फ पॉपुलर एक्टर नहीं, बल्कि टॉप होस्ट और पाकिस्तान के फैशन आइकन्स की फेहरिस्त में भी शामिल हैं. सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्टस के मुताबिक, वह अपने एक प्रोजेक्ट के 70 लाख पाकिस्तानी रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा वह टीवी और विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं.