Dhurandhar: आंखों पर चश्मा, हाथ में सिगार… Arjun Rampal झक्कास लुक आउट; Ranveer Singh ने ट्रेलर रिलीज डेट से भी उठाया पर्दा
Dhurandhar Arjun Rampal: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर से अर्जुन रामपाल का झक्कास लुक सामने आ गया है. अर्जुन रामपाल को बीस्ट मोड में देख फैंस ने रिएक्शन की झड़ी लगा दी है.
रणवीर सिंह स्टारर धुंरधर को लेकर एक्साइटमेंट High
आदित्य धर की डायरेक्टेड और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर का पहला लुक जुलाई में दिखाया गया था. पहले लुक के बाद से ही फैंस में रणवीर सिंह की नई फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है.
धुरंधर से नया पोस्टर हुआ आउट
फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने अब धुरंधर से नया पोस्टर रिवील कर दिया है, जिसमें अर्जुन रामपाल का झक्कास अवतार देखने को मिल रहा है.
अर्जुन रामपाल का बीस्ट लुक
धुरंधर के पोस्टर में अर्जुन रामपाल के सिर पर छोटे-छोटे बाल, लंबी दाड़ी और चश्मा देखने को मिल रहा है. लुक को इंटेंस बनाने के लिए अर्जुन रामपाल हाथ में सिगार लिए भी नजर आ रहे हैं.
रणवीर ने शेयर किया पोस्टर
धुरंधर फिल्म से अर्जुन राम पाल के लुक को रणवीर सिंह ने शेयर किया है. रणवीर ने अर्जुन का लुक दिखाने के साथ हाइप भी क्रिएट कर दिया है.
अर्जुन की तारीफ में बांधे पुल
रणवीर सिंह ने पोस्टर शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा है. जिसमें एक्टर ने अर्जुन को एंजेल ऑफ डेथ बताया है. साथ ही उन्होंने कांउटडाउन भी शुरू कर दिया है और ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है.
कब आएगा धुरंधर का ट्रेलर?
रणवीर सिंह ने अर्जुन रामपाल के लुक के साथ कैप्शन में धुरंधर की ट्रेलर रिलीज डेट भी बताई है. रणवीर के पोस्ट के मुताबिक, धुरंधर का ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर रिलीज किया जाएगा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
आदित्य धर की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.