कौन हैं Manika Vishwakarma? मिस यूनिवर्स 2025 में बढ़ाएंगी भारत का मान; खूबसूरती में देती हैं प्रियंका-दीपिका को टक्कर
Who is Manika Vishwakarma: मिस यूनिवर्स 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करने वालीं मनिका विश्वकर्मा की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. मनिका विश्वकर्मा महज 22 साल की हैं और खूबसूरती में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
भारत का मान बढ़ाएंगी मनिका
अगस्त 2025 में मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट जीतने के बाद मनिका विश्वकर्मा इस साल थाइलैंड में होने जा रहे ग्लोबल मिस यूनिवर्स में भारत का मान बढ़ाती नजर आएंगी. 22 साल की मनिका विश्वकर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?
मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्री गंगानगर में हुआ था. वह फिलहाल दिल्ली में रहती हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकनॉमिक्स की पढ़ाई कर रही हैं.
मनिका के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया
साल 2025 में जयपुर में आयोजित हुए मिस यूनिवर्स इंडिया में मनिका विश्वकर्मा ने जीत हासिल की थी. यह टाइटल जीतने से पहले मनिका के सिर मिस यूनिवर्स राजस्थान का भी ताज सज चुका है.
क्लासिकल डांस का है शौक
मनिका विश्वकर्मा पढ़ाई के साथ-साथ डांस में भी परफेक्ट हैं. मनिका को क्लासिकल डांस का शौक है और वह पेंटिंग भी करती हैं. उन्हें ललित कला अकादमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स सम्मानित कर चुका है.
समाज के लिए करती हैं काम
मनिका एक सोशल वर्कर और मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता फैलाने का काम भी करती हैं. वह न्यूरोनोवा नाम की एक प्लेटफॉर्म की फाउंडर हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट लोगों के लिए जागरूकता फैलाता है.
मनिका ने हासिल की कई उपलब्धियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनिका ने विदेश मंत्रालय के तहत BIMSTEC Sewocon में भारत को रिप्रेजेंट किया है. वह NCC कैडेट और एक बेहतरीन स्पीकर भी हैं.
कब है मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता?
74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इस साल थाइलैंड में होने जा रही है. मिस यूनिवर्स की शुरुआत 21 नवंबर से होने जा रही है, जहां दुनिया भर की हसीनाएं हिस्सा लेंगी.