30 साल की होते ही हसीना ने सारे कपड़े उतारे, रेत पर लेटकर दिया ‘न्यूड’ पोज
Kendall Jenner Hot Pics Viral: दुनिया की सबसे अमीर और खूबसूरत सुपरमॉडल्स में केंडल जेनर की गिनती होती है. ऐसे तो केंडल जेनर अपने हर लुक से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं. लेकिन, इस बार हसीना ने सारे कपड़े उतार यानी न्यूड फोटोज शेयर कर डाली हैं.
बर्थडे पर हसीना ने शेयर की न्यूड फोटोज
फेमस हॉलीवुड मॉडल केंडल जेनर अपने बोल्ड लुक्स का जलवा अक्सर ही दिखाती नजर आती हैं. लेकिन, इस बार केंडल ने अपने बर्थडे के मौके पर ऐसी फोटोज शेयर कर डाली हैं, जिन्हें देख किसी का भी पसीना छूट जाएगा.
दोस्तों के साथ बीच वेकेशन
केंडल जेनर का 3 नवंबर को बर्थडे था. अपने बर्थडे के मौके पर हसीना दोस्तों के साथ बीच वेकेशन सेलिब्रेट करने निकली थीं. जिसकी झलक अब केंडल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
शेयर की न्यूड फोटो
केंडल ने न्यूड फोटोज दिखाने में भी कंजूसी नहीं की है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि केंडल बीच पर बिना कपड़ों के लेटी हैं, उन्होंने शरीर के ऊपरी हिस्से पर कुछ नहीं पहना है. बस कुछ अंगों को ढकने के लिए केंडल ने बीच की रेत का इस्तेमाल किया है.
सेक्सी बैक की फ्लॉन्ट
केंडल जेनर ने एक यह फोटो भी शेयर की है, जो शायद उन्हीं की है. फोटो में वह सारे कपड़े उतार समुद्र की लहरों की तरफ चेहरा कर बैठी हैं और अपनी बैक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
मिरर सेल्फी में दिखाया टॉपलेस लुक
केंडल जेनर ने एक मिरर सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर शरीर के ऊपरी हिस्से पर कुछ नहीं पहना है. नीचे की तरफ उन्होंने तौलिया लपेटा है और प्राइवेट पार्ट को ढकने के लिए अपने हाथ का इस्तेमाल किया है.
प्रियंका चोपड़ा के पति को किया डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंडल जेनर ने एक समय पर प्रियंका चोपड़ा के पति और ग्लोबल स्टार निक जोनस को भी डेट किया है.
कितनी है नेटवर्थ?
कैकनॉलेज की रिपोर्ट के मुताबिक, केंडल जेनर की नेटवर्थ 74 मिलियन डॉलर यानी 600 करोड़ से भी ज्यादा है. इतना ही नहीं, केंडल हर साल सोशल नेटवर्क से 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाती हैं और वह एक कॉस्मेटिक ब्रांड की मालकिन भी हैं.