• Home>
  • Gallery»
  • Aaj Ka Rashifal 4 November 2025: व्यापार में होगा बड़ा धन लाभ, लव कपल के बनेंगे शादी के योग, जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 4 November 2025: व्यापार में होगा बड़ा धन लाभ, लव कपल के बनेंगे शादी के योग, जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 04 November 2025 : आज के दिन की ग्रहों की चाल सभी राशि के लोगों को कुछ सलाह तो कुछ संकेत दे रही है. ग्रहों की दशा में हुए बदलाव व्यक्ति की दिनचर्या, कामकाज, सेहत, व्यापार और करियर को प्रभावित करते हैं, जिससे समय रहता जानना जरुरी है क्योंकि यह बदलाव हमारे लिए लाभदायक और हानिकारक दोनों ही साबित हो सकते हैं. आज कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी तिथि, रेवती नक्षत्र और वज्र योग है. दोपहर 42:34 पर पंचक की समाप्ति  होगी तो वहीं रात्रि 40:36 से भद्रा की शुरू हो जाएगी. ग्रहीय प्रभाव में कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल-


By: Pandit Shashishekhar Tripathi | Last Updated: November 4, 2025 6:51:59 AM IST

Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष राशिफल

मेष राशि (Aries): काम की अधिकता की वजह से अधिक समय तक काम करना पड़ सकता है. ग्राहकों के साथ तालमेल बनाए रखने के प्रयास करने होंगे, जो उनके कारोबार में वृद्धि कराएगा. दोस्तों से मिलकर पुरानी यादें ताजा होगी साथ ही सुखद समय व्यतीत होगा. पिता के दिशा निर्देश पर चलें और कोशिश करें कि उनसे पैसे की मांग न करें तो अच्छा होगा. गंभीर रोग वाले मरीज आज बेहद सतर्क रहें क्योंकि अचानक से बीमार पड़ने के आसार हैं.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष राशिफल

वृष राशि (Taurus) कार्यों में यश भी मिलेगा और कार्यक्षेत्र में एक अलग पहचान भी बनेगी. अधिक लाभ की लालच में अपनी प्रतिष्ठा दांव पर बिल्कुल न लगाएं यानी कि अनैतिक कार्यों से दूर रहें. आज के दिन यात्रा करने से बचना चाहिए. घरेलू कार्य के चलते आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है, तो वहीं आज के दिन अतिथि आगमन की भी संभावना है. बहुत अधिक स्पीड में वाहन चलाने से बचना चाहिए. अगर चार पहिया वाहन का प्रयोग करते हैं तो सीट बेल्ट जरुर पहने क्योंकि चोट लगने की आशंका है.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि (Gemini): आज कार्यस्थल पर कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा, जोकि आपके करियर को बनाने और संवारने में बड़ा काम भी आएगा. कारोबार में पिता की ओर से आर्थिक सहयोग मिलने की संभावना है. ओवर कॉन्फिडेंस के कारण काम खराब हो सकते हैं, इसलिए कॉन्फिडेंस और ओवर कॉन्फिडेंस के बीच संतुलन बनाकर चलें. बड़ी बहन किसी बात को लेकर आपसे नाराजगी जता सकती हैं, यदि ऐसी स्थिति बने तो खुद पहल कर समस्या का निदान करें. डायबिटीज पेशेंट को शुगर फ्री भोजन तो करना ही है साथ ही दिनचर्या को भी नियमित रखना है.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क राशिफल

कर्क राशि (Cancer): ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कुछ असामान्य लग सकता है, हो सकता है कि आपको कलीग्स से मदद भी लेनी पड़ जाएं. व्यापार में छोटे कदम बड़े परिणाम दिलाने में मदद करेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों को प्रैक्टिस करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का सहयोग करें, इससे रिश्ते तो मजबूत होंगे ही साथ ही मुश्किल समय भी आसानी से पार हो जाएगा. तनाव से खुद को दूर रखना है क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए बिलकुल ठीक नहीं है.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह राशिफल

सिंह राशि (Leo): एक्टिव होकर काम करें क्योंकि आलस्य के कारण आप समय पर काम करने में असफल और औरो से पीछे हो सकते हैं. किसी की बातों में आकर निवेश करने से बचना चाहिए, क्योंकि दूसरे लोगों के अनुसार चलने पर आपको सिर्फ घाटा ही होगा. जितना जरूरी काम है उतनी ही जरूरी पर्सनल लाइफ भी है, इसलिए कामकाज के साथ परिवार को भी समय दें. पार्टनर के संग थोड़ी अनबन हो सकती है, धैर्य बनाए रखें. सेहत का ध्यान रखना है, नसों के खिंचाव के साथ कमर दर्द भी बढ़ सकता है.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या राशिफल

कन्या राशि (Virgo): जो लोग ज्ञान के माध्यम से पैसा कमाते हैं, वह आज प्रशंसा के पात्र होंगे. सीनियर से अच्छे प्रदर्शन के लिए शाबासी मिलने वाली है. कारोबार विस्तार का समय है, अच्छा सौदा मिलने के साथ अपेक्षित मुनाफा होने की भी संभावना है. कपल्स को मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह मीटिंग क्षणिक भर की भी हो सकती है, जिस कारण असंतुष्टि का भाव पनपने की भी संभावना है. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. सेहत के मामले में मानसिक शांति बनाए रखने का प्रयास करें, सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत करना लाभदायक साबित होगा.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला राशिफल

तुला राशि (Libra): समय शानदार है, वर्कप्लेस पर सफलता मिलेगी. त्वरित निर्णय सुनाने से पहले सोचने विचार करने के लिए कुछ समय जरूर लें. युवाओं को करियर पर ज्यादा फोकस करना है, इष्ट का ध्यान करने के बाद ही पढ़ाई की शुरुआत करें. इससे अध्ययन में मन लगेगा साथ ही याद किए गए पाठ लंबे समय तक याद बने रहेंगे. परिवार में पिता या बडे़ भाई के सानिध्य में रहने का प्रयास करें. गौ सेवा करें, अन्य किसी जानवर के लिए भी भोजन पानी की व्यवस्था करें. लंबे समय तक खाली पेट नहीं रहना है, हल्का फुल्का कुछ न कुछ खाते रहें.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि (Scorpio): काम बनाने के लिए आपको मीठी बोली का सहारा लेना चाहिए. लोगों से अच्छे ढंग से अपनी बात कहें, जिससे वह आपकी बात को समझ सकें और कार्य करने के लिए हामी भर सकें. आज के दिन की ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको साझेदारी में काम करने से बचना है, भले ही मुनाफा ज्यादा हो. पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी. घर के इंटीरियर से जुड़े काम की शुरुआत कर सकते हैं. अध्ययन में मन लगेगा, ग्रुप स्टडी करने पर फोकस बढ़ेगा. हेल्दी डाइट लेने पर फोकस करना है, अच्छे खानपान के साथ जरूरी एक्सरसाइज भी करते रहें.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु राशिफल

धनु राशि (Sagittarius): नौकरीपेशा लोगों को वाणी पर संयम रखना होगा, बॉस से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी होने की आशंका है. ग्रहों की स्थिति व्यापारी वर्ग को पुराना कर्ज को चुकाने में मदद करेगी. युवा वर्ग को नए लोगों के सामने खुली किताब बनने की भूल करने से बचना है, सोच समझ कर बातें शेयर करें. लव लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनातनी हो सकती है. कौन अपना कौन पराया है, इनके बीच के अंतर को समझें, क्योंकि लोग अपना बनाकर धोखा भी दे सकते हैं. पित्त या हाइपर एसिडिटी की समस्या के कारण परेशान हो सकते हैं, ऐसे में क्षारीय पदार्थ का सेवन अधिक करें.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर राशिफल

मकर राशि (Capricorn): करियर में उन्नति के संकेत हैं, सहयोगियों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करें. व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल है शत्रु पर विजय पाएंगे और पुरानी लड़ाई खत्म होगी. युवा वर्ग सीधे रास्ते से मंजिल तक पहुंचे, इसलिए शॉर्टकट तरीका अपनाने से बचें. आज के दिन किसी नए कार्य की शुरुआत करने से बचना है. पिता जी की सेहत नरम हो सकती है, जिस कारण आज आप कुछ तनाव में नजर आएंगे. सेहत में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे आगे भी सेहत का ऐसा ही ध्यान रखें.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि (Aquarius): सहकर्मी या अधीनस्थ की ओर से मिले सुझावों पर गौर करें, क्योंकि आज के दिन इन लोगों से मिली सलाह आपके बड़े काम आ सकती है. व्यापारियों का धन फंस सकता है, इसलिए आज के दिन कैश इन हैंड लेकर ही सौदा करें. रचनात्मक तरीके से कार्य करने की इच्छा जागृत हो सकती है. रिश्तों में ईमानदारी अपनाएं, अहंकार नहीं. पार्टनर की भावनाओं को समझें और सहयोग से काम करें. बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से रुका हुआ काम होगा पूरा होगा. पसंदीदा वस्तु या उपहार प्राप्ति के संकेत है. घाव और गहरे हो सकते हैं, यदि चोट पहले से लगी है तो मरहम पट्टी समय पर कराने का प्रयास करें और धूल मिट्टी से इसका बचाव करें.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन राशिफल

मीन राशि (Pisces): जो लोग नई जगह पर काम करना चाहते है, उनकी यह इच्छा पूरी होगी यानी कि यदि कहीं नौकरी के लिए अप्लाई किया था, तो इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. व्यापारियों को आस-पास के लोगों से सावधान रहना है. दूसरे के मामले में हस्तक्षेप करने की गलती नहीं करनी है. दोस्तों के साथ तीर्थ स्थल दर्शन करने जाने की योजना बन सकती है. पारिवारिक तनाव बढ़ेगा, जीवनसाथी के साथ हुआ विवाद घर के माहौल को प्रभावित कर सकता है. खानपान पर कंट्रोल करें, साफ सफाई का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि डायरिया जैसी बीमारी होने की आशंका है.