Mukesh Ambani की पत्नी Nita Ambani थीं कभी नर्सरी स्कूल टीचर, हर महीने मिलती थी इतनी मामूली सैलरी
Nita Ambani First Salary: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कभी नर्सरी स्कूल टीचर हुआ करती थीं और उनकी हर महीने की सैलरी महज 800 रुपये थी. वहीं, आज नीता अंबानी की संपत्ति का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.
ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए लाइमलाइट में रहती हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह देश के सबसे दौलतमंद शख्स मुकेश अंबानीकी पत्नी हैं और रिलायंस ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं. नीता अंबानी अपनी सोशल एक्टिविटीज और ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए भी जानती हैं.
कभी थीं स्कूल टीचर
हालांकि, बहुत कम लोग ही हैं जो यह जानते हैं कि नीता अंबानी ने अपने करियर की शुरुआत एक नर्सरी स्कूल टीचर की तरह की थी और उनकी हर महीने की सैलरी महज 800 रुपये थी.
मिडिल क्लास फैमिली में हुआ जन्म
नीता अंबानी का जन्म एक मिडिल क्लास इनकम वाली गुजराती फैमिली में हुआ था और उनका शादी से पहले नाम नीता दलाल था. वह बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं और उन्होंने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है.
टीचिंग के लिए था जुनून
नीता अंबानी ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि मुकेश अंबानी से शादी करने के बाद भी वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थीं और उन्होंने शादी से पहले शर्त भी रखी थी कि उन्हें शादी के बाद इसके लिए कोई रोकेगा नहीं.
800 रुपये सैलरी
सिमी ग्रेवाल के शो में नीता अंबानी ने यह भी बताया था कि वह जिस स्कूल में नर्सरी टीचर थीं, वहां उन्हें 800 रुपये महीना सैलरी मिलती थी.
लोग उड़ाते थे हंसी
नीता अंबानी का कहना था उस समय कई लोग उनकी हंसी भी उड़ाते थे. लेकिन उन्हें बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता था और इससे संतुष्टि मिलती थी.
रिलायंस फाउंडेशन के स्कूल
नीता अंबानी का बच्चों को पढ़ाने के जुनून ही शायद रिलायंस फाउंडेशन स्कूलों को ऊंचाईयों तक ले जाने की वजह बना है. बता दें, रिलायंस फाउंडेशन के स्कूल बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन ऑफर करते हैं और ये स्कूल जामनगर, सूरत, वडोदरा, दहेज, लोधीवली, नागोठाणे, नागपुर और नवी मुंबई समेत कई जगहों पर मौजूद हैं.
नीता अंबानी की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 तक नीता अंबानी की नेटवर्थ 2,340 से 2,510 करोड़ रुपये के बीच थी. हालांकि, यह रिपोर्ट्स कितनी सही हैं और कितनी नहीं, इसपर कोई दावा नहीं किया जा सकता है.