• Home>
  • Gallery»
  • बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह

बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह

Movies on Children Kidnapping: मुंबई में 15-20 बच्चों की किडनैपिंग के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. घटना के बाद हर जगह बच्चों की किडनैपिंग पर बात हो रही है, जिसके बाद बॉलीवुड और हॉलीवुड में बनी फिल्में भी चर्चा में छा गई हैं.


By: Prachi Tandon | Published: October 30, 2025 9:35:56 PM IST

बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह - Photo Gallery
1/8

बच्चों की किडनैपिंग पर बनी फिल्में

बच्चों की किडनैपिंग पर बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं. इन्हीं फिल्मों में कई सस्पेंस से भरी हैं, तो कई में हॉरर एंगल भी दिया गया है. आइए, जानते हैं कि अब तक कितनी फिल्मों में बच्चों की किडनैपिंग देखने को मिल चुकी है.

बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह - Photo Gallery
2/8

A Thursday

यामी गौतम की फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. जिसमें एक्ट्रेस ने एक प्ले स्कूल टीचर का रोल निभाया था और 16 बच्चों को बंधक बना लिया था.

बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह - Photo Gallery
3/8

बारामूला

मानव कौल की अपकमिंग थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म बारामूला में भी बच्चों की रहस्यमयी किडनैपिंग देखने को मिलने वाली है. इस फिल्म को ओटीटी पर 7 नवंबर से देखा जा सकता है.

बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह - Photo Gallery
4/8

द सिटी ऑफ लॉस्ट चिल्ड्रन

इस फिल्म की कहानी एक साइंटिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बच्चों को किडनैप करता है और उनपर एक्सपेरिमेंट करता है. इस फिल्म की कहानी खूब सस्पेंस से भरपूर है.

बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह - Photo Gallery
5/8

द दीप एंड ऑफ द ऑशियन

इस फिल्म की कहानी में एक परिवार देखने को मिलता है, जिनका सबसे छोटा बेटा किडनैप हो जाता है. लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनका बेटा 9 साल के बाद उसी शहर में लौटता है जहां उसका परिवार रहता है.

बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह - Photo Gallery
6/8

द ब्लैक फोन

यह एक सस्पेंस-थ्रिलर के साथ हॉरर का ट्विस्ट वाली फिल्म है. इस फिल्म में एक किलर बच्चे को किडनैप कर लेता है और तहखाने में बंद कर देता है. तहखाने में 13 साल के किडनैप बच्चे के पास बंद पड़े फोन में किडनैपर के पिछले पीड़ितों के फोन आने लगते हैं.

बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह - Photo Gallery
7/8

ऑल द मनी इन द वर्ल्ड

यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें 16 साल की लड़की किडनैप हो जाती है और फिरौती में मोटी रकम मानी जाती है. जिसके बाद लड़की की मां अपने अरबपति ससुर को फिरौती के लिए मनाती है.

बच्चों की किडनैपिंग पर सिर्फ Thursday ही नहीं, बनीं ये 6 फिल्में; हर एक सीन में सिहर जाएगी रूह - Photo Gallery
8/8

Split

इस फिल्म की कहानी तीन लड़कियों पर बेस्ड है, जिन्हें एक ऐसा शख्स किडनैप कर लेता है जिसकी 23 अलग-अलग पर्सनैलिटीज हैं.