मेकअप की परत हटते ही ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस! ऐश्वर्या-सोनम को पहचानना भी मुश्किल
Bollywood Actress without Makeup: फिल्मों से लेकर इवेंट्स में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस मेकअप में लदी दिखाई देती हैं. लेकिन, जब मेकअप की परत हटती है तो एक्ट्रेस का लुक कैसा होता है, यह बहुत कम ही पता चल पाता है. कई बार सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस का बिना मेकअप वाला लुक वायरल भी हो जाता है और उसमें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को भी लोग नहीं पहचान पाते हैं.
बिना मेकअप के कैसी लगती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस
फिल्मी स्क्रीन पर परफेक्ट दिखने के लिए एक्ट्रेस खूब सारा मेकअप करती हैं. ऐसे में कई बार मेकअप वाला लुक ही उनकी असली पहचान बन जाता है. अगर एक्ट्रेस बिना मेकअप के घर से बाहर निकल जाएं तो उन्हें कई बार पहचानना भी मुश्किल हो जाता है.
रेखा
71 साल की उम्र में भी रेखा अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीतती हैं. लेकिन, बिना मेकअप के रेखा का लुक भी काफी अलग होता है. ऐसे में उन्हें पहचानना भी फैंस के लिए मुश्किल हो जाता है.
करीना कपूर
करीना कपूर अपना नो मेकअप लुक दिखाने में बिल्कुल हिचकती नहीं हैं. करीना ने अपनी स्किन को काफी मेंटेन किया हुआ है, हालांकि बिना मेकअप के उनके चेहरे पर फ्रेक्ल्स यानी दाग-धब्बे देखने को मिलते हैं.
सोनम कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का भी बिना मेकअप वाला लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल होता है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि सोनम की आंखों के नीचे डार्क सर्किल्स हैं और उनका स्किन टोन भी डस्की है.
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर भी बिना मेकअप के काफी अलग लगती हैं. असल में एक्ट्रेस की स्किन का टोन डस्की है और उनकी आंखों के नीचे डार्क सर्किल्स भी हैं.
दीपिका पादुकोण
यह एक्ट्रेस के करियर के शुरुआती दिनों की तस्वीर है. दीपिका की यह फोटो उनके आज के लुक से बिल्कुल अलग है और इसमें एक्ट्रेस ने बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन
यह एक्ट्रेस का सबसे सिंपल और पुराना लुक है. इस फोटो मेंदेखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को बिना किसी मेकअप के माथे पर टीका लगाए देखा जा सकता है.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बहुत कम ही मेकअप करती हैं. वह ज्यादातर अपना नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट करती हैं.
अदिति राव हैदरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपना सिंपल और नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट करती हैं.