• Home>
  • Gallery»
  • Aaj Ka Rashifal, 31 October 2025: मिथुन, तुला और वृश्चिक राशि वालों को होगा धन लाभ, कुछ राशियों को रहना होगा “सावधान”! जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 31 October 2025: मिथुन, तुला और वृश्चिक राशि वालों को होगा धन लाभ, कुछ राशियों को रहना होगा “सावधान”! जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 31 October 2025 : आज कार्तिक शुक्ल दशमी तिथि है, धनिष्ठा नक्षत्र और शूल योग है. चंद्रमा शनि की दूसरी राशि कुंभ में संचरण करेंगे, जहां राहु पहले से ही विराजमान होंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज का दिन नए अवसर और चुनौतियों का संगम है, इसलिए धैर्य और विवेक के साथ कार्य करने की जरूरत होगी. सुझाव के तौर पर आपको एक्टिव रहना है , तभी आप अवसर का स्वागत करने के साथ चुनौतियों का सामना भी करके उसे दूर भगा सकेंगे. जाने आज का दिन क्या आपके लिए लेकर आया है खास, पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल-


By: Pandit Shashishekhar Tripathi | Last Updated: October 31, 2025 6:05:09 AM IST

Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष राशिफल

मेष राशि (Aries): प्रोफेशनल लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स पर ध्यान दें, इसके साथ ही टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक प्रयोग करें. पेंडिंग चल रहे कार्यों को अब पूरा करने पर जोर देना चाहिए, काम में देरी करना सही नहीं है. युवाओं लिए दिन सामान्य रहेगा, आज आप मौज-मस्ती करने के लिए स्वतंत्र है. मां व मां तुल्य महिलाओं के प्रति सम्मान रखें. उनकी सेवा करें रोज रात उनके पैर दबाए. स्वास्थ्य को लेकर स्थिति अनुकूल हैं, पुरानी छोटी मोटी बीमारियों से निजात मिलेगा.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष राशिफल

वृष राशि (Taurus): कार्यक्षेत्र में अपने काम और व्यवहार के जरिए पकड़ मजबूत बनाने का प्रयास करना होगा. एक बात का ध्यान रखें कि व्यवहार जितना सौम्य रखेंगे काम उतनी ही आसानी से बनेंगे, इसलिए जितना हो सके अपनी वाणी को मीठा बनाने का प्रयास करें. युवा के हृदय में आज संतुष्टि के भाव रहेंगे, जिस कारण वह सभी कार्य प्रसन्नचित्त होकर करेंगे. दांपत्य जीवन में सुधार होगा, पुराने सारे गिले शिकवे दूर होंगे और प्रेम प्रस्फुटित होगा. सेहत को लेकर सजग रहना होगा, पुराने रोग शत्रुओं की भांति आपको परेशान करने की फिराक में हैं.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि (Gemini): जो भी कार्य करें आत्मविश्वास के साथ करें, कर्मक्षेत्र में त्वरित निर्णय लेना सफलता के समीप पहुंचाने में मदद करेगा. बिजनेस में मनचाही सफलता के लिए धैर्य रखें, इसके लिए पार्टनर के साथ भविष्य की योजना भी बनानी होगी. युवाओं के लिए कुछ खास नहीं जाने वाला है, भावनाओं में उतार-चढ़ाव महसूस करने से आज आप खुद को बहुत अकेला महसूस करेंगे. पारिवारिक विवादों को स्पष्ट सोच और भाषा से हल करने में सफल होंगे. खांसी, जुकाम से अलर्ट रहते हुए ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करना होगा.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क राशिफल

कर्क राशि (Cancer) : काम का तनाव लोगों पर न उतारें सभी के साथ अच्छे से बात करें ध्यान रखना है कि किसी को भी कटु वचन न बोले. नेटवर्क को एक्टिव कर दीजिए क्योंकि ग्राहकों की संख्या में वृद्धि की संभावना है. युवा वर्ग अध्ययन पर ध्यान दें, समय उपयुक्त है इस वक्त यदि आप कड़ी मेहनत करेंगे तो आपका जल्दी ही कहीं सिलेक्शन होने की संभावना बनेगी. परिवार में किसी स्वार्थी सदस्य से सामना हो सकता है, जिससे आपका विवाद होने की संभावना है. जरूरत से ज्यादा तनाव आपका स्वास्थ्य खराब कर सकता है, इसलिए तनावमुक्त रहने का प्रयास करें.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह राशिफल

सिंह राशि (Leo): कर्मक्षेत्र में नई भूमिका को अर्जित करने के लिए कुछ चीजों का त्याग करना पड़ सकता है, जिसके लिए मन कतई छोटा न करें. ठेकेदार पर व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज का दिन खर्चों से भरा हो सकता है. युवाओं को अपने अंतर्मन की ऊर्जा को जगाने का काम करना होगा, अंतर्मन की इच्छा जाग्रत होने पर ही आप कुछ काम कर सकेंगे. बिगड़ा खान-पान सेहत को बिगाड़ सकता है, इसलिए आपको खानपान को लेकर सख्ती बरतनी होगी.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या राशिफल

कन्या राशि (Virgo) कार्यस्थल पर महिला सहकर्मियों का सम्मान करें, उनके साथ किसी भी तरह की वाद-विवाद की स्थिति से बचें. लोहे से संबंधित व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है. युवाओं की पुरानी समस्याओं का अंत होगा तथा जीवन की पुनः एक नई शुरूआत होगी, जिसमे इस बार आपको कुछ भी गलत करने से बचना होगा. घर के बड़े से अपेक्षाएं पूर्ण न होने से मन छोटा बिल्कुल न करें, आपकी इच्छाएं जरूर पूरी होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य है, आज दिल खोलकर जीवन का आनंद ले.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला राशिफल

तुला राशि (Libra): कार्यस्थल पर यदि जिम्मेदारियां बढ़ाई जा रही हैं तो चिंतित न हो, मेहनत का उचित परिश्रम जरूर मिलेगा. व्यापारियों को काम से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती है, यात्रा के दौरान अजनबी व्यक्ति के साथ मेलजोल बढ़ाने से बचें. छोटे भाई-बहनों की संगति पर ध्यान देना होगा, उन्हें बातों ही बातों में समझाने का प्रयास करें. युवाओं के मन में पुराने मित्रों के लिए कुछ खटास आ सकती है जिसके चलते मित्रता को कायम रखना वह बंधनों में रहना कठिन प्रतीत होगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, पुरानी गलतफहमियों के चलते रिश्ते को कमजोर न पड़ने दें. गर्दन के ऊपरी भाग में परेशानी होने की आशंका है, इसको लेकर सजग रहें.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि (Scorpio): ऑफिशियल कार्य को पूर्ण करने में कोई कठिनाई आती है, तो आज खुद को अपडेट करते हुए कमियों को दूर करना होगा. व्यापारियों को अपना हर काम सिस्टम के तहत करने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि नुकसान की संभावना कम हो. सामाजिक मामलों में ध्यान रखना है, कि गलती से भी किसी को अपशब्द न बोले. झूठे कमिटमेंट से दूर रहना होगा, लोगों के झूठे वादे आपके दिल को दुखा सकते हैं. सेहत को लेकर सचेत रहें, स्वास्थ्य में आराम के लिए डॉक्टर से परामर्श करें और अपना इलाज शुरू करें.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु राशिफल

धनु राशि (Sagittarius): ऑफिशियल काम को लेकर की गई प्लानिंग सफल होगी, इसके साथ ही फाइनेंस में जॉब करने करने वालों के लिए दिन शुभ है. फुटकर व्यापारियों को आज मंदी का सामना करना पड़ सकता है जिसको लेकर वह थोड़े चिंतित हो सकते हैं. युवाओं को और अधिक परिश्रम करना होगा, जितना अधिक परिश्रम होगा उतनी ही जल्दी सफलता मिलेगी. पड़ोसियों से तालमेल बना कर चलें, छोटी-मोटी हुई बातों को इग्नोर करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति विवाद करा सकती है. नस में खिंचाव हो सकता है इसलिए उठते-बैठते समय ध्यान रखें.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर राशिफल

मकर राशि (Capricorn) कार्यक्षेत्र के वरिष्ठ लोगों से सलाह मशवरा करके उचित कदम उठाना चाहिए. वरिष्ठों की सलाह पर कदम उठाने से आपको लाभ मिलेगा. युवा वर्ग को सुबह जल्दी उठकर योग और प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए, इसके साथ ही पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का भी ध्यान रखना है. घरो के बड़े बुजुर्गों के द्वारा यदि कोई सलाह दी जाती है तो उसका पालन कीजिए. बड़ों की राय में आप सभी की भलाई छिपी है. सेहत का खास ध्यान रखते हुए अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ग्रहों की स्थिति किसी प्रकार का इन्फेक्शन कराने का संकेत दे रही है.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि (Aquarius): नौकरीपेशा लोगों के करियर में उन्नति होगी, उन्हें आगे भी ऐसे ही काम और मेहनत करनी होगी. व्यापारियों को रिस्क कम से कम लेने का प्रयास करना होगा. रिस्क कम लेने में ही लाभ होगा. युवाओं को क्रोध से बचना होगा, दूसरों के विवादित मामलों से खुद को दूर रखें. घर के संवेदनशील मुद्दों पर शांति बनाए रखनी होगी, सावधानी और शांति से रिश्तो को चलाने का प्रयास करना होगा. पेट में दिक्कत होने की आशंका है, इसलिए बाहर के खाने का, मिर्च मसाले और तले भुने खाने से परहेज करना होगा.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन राशिफल

मीन राशि (Pisces): काम करने के तरीकों को और सुधारना होगा, कोशिश करें कि काम को आधुनिक ढंग से करें जिससे कम समय और कम मेहनत में काम पूरा हो सके. व्यापारियों की वाणी में कठोरता है, उन्हें अपनी वाणी पर कंट्रोल करना होगा जितनी विनम्रता से ग्राहकों से बात करेंगे उतना ही अधिक लाभ होगा. युवा वर्ग यदि सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता में प्रयासरत है, तो उन्हें पढ़ाई की तकनीक पर ध्यान देना होगा. घर के खर्चों की लिस्ट को छोटा करने का प्रयास करें, अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. स्मरण शक्ति से संबंधित दिक्कत हो सकती है, पौष्टिक आहार का सेवन करें इसके साथ ही सुबह जल्दी उठकर ध्यान लगाएं.