• Home>
  • Gallery»
  • हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर

हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर

 Mahima Chaudhry Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी आर्याना खूबसूरती के मामले में बिल्कुल अपनी मम्मी की कॉपी हैं. आर्यना जब भी किसी इवेंट या फिल्म स्क्रीनिंग में अपनी मम्मी महिमा के साथ आती हैं, तो लोगों की नजरें उनपर टिकी रह जाती हैं. 


By: Prachi Tandon | Published: October 30, 2025 1:52:34 PM IST

हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर - Photo Gallery
1/8

महिमा चौधरी की बेटी है 'बेबी डॉल'

परदेस गर्ल के नाम से फेमस महिमा चौधरी की बेटी आर्यना भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आर्यना इतनी खूबसूरत हैं कि कुछ लोग उन्हें डॉल कहते हैं, तो कुछ उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलेना गोमेज और अमूल गर्ल से करते हैं.

हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर - Photo Gallery
2/8

खूबसूरती में मां को देती हैं टक्कर

महिमा चौधरी की बेटी आर्यना खूबसूरती में अपनी मां को टक्कर देती हैं. उनकी बड़ी-बड़ी आंखें और मिलियन डॉलर स्माइल के हजारों फैंस हैं.

हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर - Photo Gallery
3/8

18 साल की हैं आर्यना चौधरी

महिमा चौधरी की बेटी का जन्म साल 2007 में हुआ था. वह 18 साल की हैं और अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुकी हैं. आर्यना चौधरी की ग्रेजुएशन की फोटोज भी महिमा चौधरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर - Photo Gallery
4/8

कौन हैं आर्यना के पिता?

बता दें, महिमा चौधरी के पति और आर्यना के पिता का नाम बॉबी मुखर्जी है जो एक बिजनेसमैन हैं.

हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर - Photo Gallery
5/8

वायरल होती हैं फोटोज

आर्यना का लुक हूबहू उनकी मां जैसा है. जब भी आर्यना किसी इवेंट में अपनी मां यानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ नजर आती हैं, तो फैंस की नजरें उनपर टिक जाती हैं.

हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर - Photo Gallery
6/8

बॉलीवुड में डेब्यू की सलाह

महिमा चौधरी की बेटी की खूबसूरती देख कई लोगों ने तो उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने की सलाह भी दे दी है.

हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर - Photo Gallery
7/8

क्या बॉलीवुड में आएंगी आर्यना?

या नहीं, इस बारे में एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने कभी ऑफिशियली बात नहीं की है. लेकिन, आर्यना अपनी मां के नक्शेकदम पर चलती जरूर दिखाई दे रही हैं.

हाय! एकदम बेबी डॉल लगती है Mahima Chaudhry की बेटी, अदाओं में मम्मी को देती है टक्कर - Photo Gallery
8/8

आर्यना नहीं होतीं ट्रोल

बता दें, जिस तरह बाकी स्टार किड्स सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं. उस तरह कभी आर्यना को ट्रोल नहीं किया जाता है. इसके पीछे आर्यना की सादगी और उनका व्यवहार माना जाता है.