Viral Video: ‘प्यार की उड़ान बहुत ऊंची होता है’, यह तो आपने सुना ही होगा. इंडिगो की फ्लाइट का एक वीडियो इसका एकदम सटीक उदाहरण है. दरअसल, एक सख्स इत्तेफाक से इंडिगो की उसी फ्लाइट में बैठा होता है. जहां क्रू-मेंबर में उसकी होने वाली मंगेतर होती है. वह उसे ड्यूटी करता ताकी काफी गर्व महसूस करता है.
मंगेतर को काम करता देख हुआ गर्व
उसके चेहरे के हाव-भाव बताते हैं, कि वह कितना ज्यादा खुश और गर्व महसूस कर रहा है. उसकी मंगेतर उसके पास चाय-पानी पूछने के लिए आती है. वह पहले पूछती है कि कॉफी पीनी है. वह मना कर देता है. इसके बाद वह कहती है पी ले. दोनों की ये छोटी से बातचीत लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसके बाद वह वापस पानी लेकर आती है. फिर कहती है कि ‘सर, पानी की बोतल, आपको कुछ और चाहिए?’ इसके बाद वह उससे नो-नो थैंक्यू बोलता है. जिसके बाद वह चली जाती है. बंदा उसे देख मुस्कुराता है. इसके बाद वीडियो में नीचे लिखा होता है कि ‘घर जाके मारेगी’
A post shared by Ourwayoflife-UMESH & HRUTIKA (@ourwayoflife4u)
“प्यार सचमुच 35,000 फ़ीट की ऊंचाई पर…”
इस वीडियो को @ourwayoflife4u नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा “यह कोई आम उड़ान नहीं थी – यह मेरी ज़िंदगी का सबसे ख़ास सफ़र था! मैं चंडीगढ़ जा रहा था, और मेरी मंगेतर केबिन क्रू की ड्यूटी पर थी. उसे पेशेवर तरीके से काम करते हुए देखना और साथ ही उसकी छोटी-छोटी झलकियां देखना, इस सफ़र को यादगार बना गया. प्यार सचमुच 35,000 फ़ीट की ऊंचाई पर उड़ान भरता है! अगर आपने कभी किसी ख़ास के साथ हवाई सफ़र किया है, तो आपको वह एहसास ज़रूर होगा!”
लोगों को खूब पसंद आया वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा “भाई शरमा रहा है”. एक और यूजर ने लिखा- “सिंगल लोग रो रहे हैं.”

