Bride and Groom Fall: राजस्थान से बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसकने शादियों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड को लेकर एक बहुत बड़ा सवाल फिर से खड़ा कर दिया है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए और ये सोचिए की क्या ऐसा करना ज़रूरी है?
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह हैरान करने वाली घटना राजस्थान की है, जहां शादी समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन अपनी यादगार एंट्री के लिए एक बड़े से सजे हुए झूले पर सवार थे. बैकग्राउंड में तेज़ संगीत बज रहा था और स्टेज के पास आतिशबाजी का धुआं उठ रहा था. लेकिन, जैसे ही झूला ऊपर उठकर स्टेज के ठीक ऊपर पहुंचा, झूले को पकड़े रहने वाली रस्सी का एक सिरा अचानक से ही टूट गया और तभी दूल्हा और दुल्हन नीचे गिर गए. किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि खुशियों की घड़ी के दौरान हादसे की वजह से ग्रहण लग गया.
यहां देखें घटना का पूरा वीडियो
घटना पर मेहमानों ने क्या दी प्रतिक्रिया?
इस दर्दनाक घटना के बाद शादी में मौजूद मेहमान और परिवारजन बिना देर किए तुरंत स्टेज की तरफ भागे और बिना किसी देर के दूल्हा-दुल्हन को उठाने की कोशिश की गई. गनीमत यह रही कि झूले की ऊंचाई बहुत ज्यादा नहीं थी, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा ज्यादा गंभीर नहीं हुआ. लेकिन, इस घटना में दूल्हा और दुल्हन दोनों को चोटें आने की खबर सामने आई है. इवेंट प्लानर्स को केवल ‘वाहवाही’ बटोरने या फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जोखिम भरे स्टंट्स करवाने से बचना चाहिए और ग्राहक की सुरक्षा को हमेशा अपने ध्यान में रखना चाहिए.
सोशल मीडिया पर लोगों की विभिन्न प्रतिक्रियाएं
इस तेज़ी से वायरल हो रहे वीडियो को लोगों ने लाखों के बार देखा है, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश भी नज़र आया है. कई यूजर्स ने चिंता जताते हुए लिखा है कि “ये नए-नए ट्रेंड अब दूल्हा-दुल्हन की जान के लिए खतरा बन चुके हैं.” तो वहीं, किसी अन्य यूजर्स ने इवेंट कंपनियों को फटकार लगाते हुए लिखा कि “इतना पैसा लगाकर अपनी जान कौन मुसीबत में डालता है.” इसके अलावा कई लोगों ने सलाह दी कि, इन तरह के सोशल मीडिया ट्रेंड से जीता हो सके,उतना बचने की कोशिश करना चाहिए. यह दिल दहला देने वाली घटना बताती है कि कभी-कभी यादगार बनाने के नाम पर उठाए गए कदम कितना भारी पड़ सकता है. ऐसे में एक बार फिर से यह सोचन लेना चाहिए कि क्या सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड बनाना ज्यादा ज़रूरी है या फिर हमारी जान.

