Muslim Bride Sung Saiyaara song : बॉलीवुड फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई है. फिल्म का क्रेज अभी तक लोगों पर चढ़ा हुआ है. आए दिन फिल्म के गाने सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आते ही रहते हैं. लोगों को यह गाने काफी ज्यादा पसंद आए हैं, खासतौर पर टाइटल ट्रेक सैयारा. इस गाने पर लोग खूब सारे रील और वीडियो बनाते रहते हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दुल्हन को दूल्हे के लिए गाना गाते हुए देखा जा सकता है.
मुस्लिम दुल्हन की मधुर आवाज
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में दुल्हन शादी के जोड़े में माइक से सैयारा फिल्म का टाइटल ट्रैक गाना गाती हुई नजर आ रही है और धीरे-धीरे दूल्हे की तरफ बढ़ रही है. सामने खड़ा दुल्हा लगातार मुस्कुरा रहा है. लड़की के घरवाले और सभी मौजूद बाराती बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दुल्हन का आवाज काफी अच्छी है. दुल्हन जब सैयारा का फीमेल वर्जन गाना शुरु करती है तो पहले ऐसा लगता है कि जैसे वह सिर्फ लिपसिंक कर रही है और पीछे से ओरिजनल गाना बज रहा हो. लेकिन आवाज खुद लड़की की ही थी. आसपास खड़ी महिलाओं के आउटफिट से साफ समझ में रहा है कि शादी मुस्लिम परिवार की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
लोगों ने जमकर की तारीफ
दुल्हन के गाने को सुनकर लोग सोशल मीडिया पर उसकी तारीफें करते नजरआ रहे हैं. इस वीडियो को ajeer_usman के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक वीडियो को हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. एक यजूर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- “उसकी आवाज़ बहुत अच्छी है. कुरान की आयत इससे कहीं ज़्यादा अच्छी होती.” एक और यूजर ने लिखा – ये ओरिजनल से बेहतर था. तीसरे यूजर ने लिखा- “अल्लाह हिदायत दे.” यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

