Categories: वायरल

‘आदरणीय पति देव…’ पत्नी ज्योति ने Pawan Singh को दिया करारा जवाब, झूठ का हुआ पर्दाफाश

Jyoti Singh On Pawan Singh Post: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है. पत्नी ज्योति सिंह के आरोप के बाद एक्टर लगातार अपनी सफाई पेश कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी बात सबके सामने रखी थी. लेकिन ज्योति ने पूरे आदर के साथ भोजपुरी स्टार पर पलटवार किया है.

Published by Preeti Rajput

Jyoti Singh And Pawan Singh Controversy:  भोजपुरी ‘पावर स्टार’ पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ (Pawan Singh Controversy) विवादों से घिर चुकी है. उनकी खुद की पत्नि ने कई सारे आरोप लगाए हैं. जिसके बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जाती है. बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) की तारीख करीब आती जा रही है, लेकिन पवन सिंह लगातार विवादों से घिरते जा रहे हैं. हाल ही में पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) भोजपुरी स्टार से मिलने लखनऊ में उनके घर पहुंची थी. जहां हाईवोल्टेड ड्रामा देखने को मिला था. इस ड्रामे के बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपनी सफाई पेश की थी. लेकिन इसके बाद ज्योति चुप नहीं रहीं और उन्होंने पवन सिंह के पोस्ट का जबरदस्त जवाब दिया है. 

क्या सच है और क्या झूठ‘ – ज्योति

पवन सिंह को करारा जवाब देते हुए लिखा कि- आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है. मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. 

A post shared by Jyoti P Singh (@jyotipsingh999)

मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी

वह आगे लिखती हैं कि- यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए. जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं. ज्योति ने आगे लिखा- जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है. मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे. आपकी पत्नी, ज्योति.’

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

पवन सिंह ने पेश की थी सफाई

बता दें कि पवन सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने अपनी सफाई पेश की थी. एक्टर ने तीन पॉइंट में अपनी बात रखने की कोशिश की थी. ज्योति का यह जवाब उसी पोस्ट के बदले में आया है. बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. लेकिन पत्नि ज्योति के साथ उनका यह विवाद पूरे चुनाव का रुख मोड़ सकता है.

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026