Jodhpur News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारी बारिश के बीच गली में लगे बिजली के पोल पर जबरदस्त शॉर्ट सर्किट हो जाता है। ये घटना कुछ देर तक चलती रहती है। शॉर्ट सर्किट की वजह से पोल में जबरदस्त चिंगारी और तेज आवाज उठती हुई नजर आ रही है। ये वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है। जोधपुर में भारी बारिश के बीच बिजली विभाग की लापरवाही का ऐसा नजारा देखने को मिला, मानो दिवाली के पटाखे फूट रहे हों। शॉर्ट सर्किट की वजह से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
कहां की है पूरी घटना?
ये घटना राजस्थान के जोधपुर की बताई जा रही है। जहां त्रिपोलिया बाजार, मोती चौक और ब्रह्मपुरी की गलियों में शॉर्ट सर्किट देखने को मिली, जहां जगह-जगह बिजली के तार लटके हुए हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले साल रावतों की गली और गुंडी मोहल्ले में ढीले तारों के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, त्रिपोलिया बाजार में हजारों व्यापारियों की दुकानें हैं और ऐसी घटनाएं उनकी जान-माल के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। आज हुई बारिश के बाद भी मोती चौक पर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और पटाखों जैसे धमाके सुनाई दिए। ऊपर बिजली के तारों से चिंगारियां निकल रही थीं और नीचे पानी का तेज बहाव था।जिसकी वजह से नीचे गुजर रहे लोगों के साथ दुर्घटना हो सकती थी।
जिगरी दोस्त से दुश्मनी पड़ी भारी, बब्बू ने सीधे पीएमओ में कर दी शिकायत, मिट्टी में मिल गया छांगुर बाबा का घिनौना साम्राज्य
इलाके में डर-डर कर निकल रहे लोग
ऐसे में महिलाएं, बच्चे और व्यापारी अपनी जान की सलामती की दुआ करते हुए इलाके से निकलने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बिजली विभाग की लापरवाही इतनी है कि जब बारिश नहीं होती तो बिजली काट दी जाती है और जब मूसलाधार बारिश होती है तो बिजली चालू रहती है, यह स्थिति अपने आप में मजाक बन गई है।

