कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी साल 2025 की सबसे चर्चित शादी में से एक रही है. इन दोनों की शादी के क्लिप आए दिन वायरल होते रहते हैं. इसी बीच मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘रेडिट’ पर एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है और यह दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर शिप्रा शर्मा की है, हैरानी की बात यह भी नहीं है बल्कि परेशान कर देने वाली बात यह है कि जिस शिप्रा शर्मा के साथ इंद्रेश उपाध्याय नहीं बल्कि कोई और है जिसे उनका पहला पति बताया जा रहा है. आइये जानते हैं इस वायरल तस्वीर का सच
शिप्रा शर्मा की शादी गौतम शर्मा से
दरअसल रैडिट पर वायरल तस्वीर को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इंद्रेश उपाध्याय से पहले शिप्रा शर्मा की शादी 2022 में तस्वीर में दिख रहे युवक गौतम शर्मा से हो चुकी है. साथ में यह भी दावा किया जा रहा है कि शिप्रा शर्मा का नाम असल में शिप्रा बावा है साथ ही इनदोनों का तलाक साल 2023 में हुआ था. वायरल हो रहे तस्वीर में इनदोनों की बेडरूम वाली तस्वीर, हनीमून वाली तस्वीर देखी जा सकती है. लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि यह तस्वीर शिप्रा शर्मा की है.
मालूम हो कि शिप्रा शर्मा हरेंद्र शर्मा (पूर्व डीएसपी) की बेटी हैं इनकी शादी 5 दिसंबर 2025 को कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के साथ हुई है. रेडिट पर अफवाहें हैं कि नाम शिप्रा बावा है और पिछली शादी 2022 में गौतम शर्मा से हुई है जो कि एक अफवाह है क्योंकि सबूत के रूप में डिलीटेड यूट्यूब/इंस्टा अकाउंट्स और कोर्ट केस का जिक्र है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अगर आपके पास ऐसे भ्रामक खबर आते हैं तो कृपया कर आगे भेजने से पहले इसकी पुष्टि कर लें. फिलहाल ऐसी ख़बरों से बचे और आगे ना भेजें।

