Himachal Viral Marriage: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इन दिन शादियों का सीजन चल रहा है. इस सीजन में कई ऐसी शादियां हो रही हैं, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी हैं. इन शादियों ने टीवी और अखबारों की सुर्खियां भी अपने नाम कर ली हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी में दुल्हन और दुल्हे (Himachal Pradesh Viral Wedding) की सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया गया था. जानकारी के अनुसार, शिमला में सुन्नी (घरयाणा) में आयोजित एक निरंकारी विवाह की बात हर जगह हो रही है. बारात की सबसे खास बात तो यह रही कि यहां बाउंसरों की सुरक्षा के बीच दुल्हा-दुल्हन ने शादी की.
हिमाचल प्रदेश की अनोखी शादी
जानकारी के मुताबिक, दुल्हे का नाम वंश और दुल्हन का नाम सकीना बताया जा रहा है. बारात हरियाणा के पंचकूला से शिमला पहुंची थी. यहां शादी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बताया जा रहा है कि दूल्हे का सेहरा सोने और हीरे से जड़ा था. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में ये सच है या नहीं ये किसी को नहीं पता. हालांकि शादी समारोह स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार सुरक्षा के लिए बाउंसर्स जरूर तैनात किए गए थे. ताकी पूरा कार्यक्रम शांति के साथ गुजर सकें. यह अनोखी शादी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस खबर पर लोग तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रात को बंद कमरे में कपल के बीच ऐसा क्या? जो सुबह महिला पहुंच गई अस्पताल
दुल्हन ने की शानदार एंट्री
इस शादी की एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें दुल्हन एक गाने पर एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं. दुल्हन के आसपास बाउंसर की भीड़ लगी हुई है. दुल्हन डांस करते हुए स्टेज पर धीरे-धीरे दुल्हे की तरफ बढ़ती दिख रही हैं. उसके साथ-साथ बाउंसर भी स्टेज की तरफ आगे बढ़ते दिख रहे हैं. दुल्हन बेहद खुशी के साथ तेरे नाम फिल्म गाने पर पर ओढ़नी ओढ़ गाने पर नाचते हुए दिख रही है. दुल्हा भी अपनी दुल्हन को देखकर खुश नजर आ रहा है और वह उसका माथा भी चूम रहा है.
उबर का इस्तेमाल करने वाली लड़कियां और महिलाएं हो जाएं सावधान! नहीं तो बूरा हो सकता है अंजाम

