Your browser doesn't support HTML5 video.
मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने हाल ही में हैदराबाद अपने शो के दौरान कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर उनके फैंस रो पड़े और टेंशन में आ गए, दरअसल उन्होंने सबके सामने साफ-साफ इस बात का ऐलान किया की वो अब 5 या 6 साल का ब्रेक ले रहे हैं, यानि के उनके ना ही कोई शो होंगे न ही कोई कॉमेडी, इसी के साथ उन्होंने अपनी चलती हेल्थ के बारे में भी इशारा देते हुए कहा की हेल्थ के ऊपर भी दिहान देना है, अब फैंस यह सब सुनने के बाद टेंशन में है, देखें वीडियो

