Your browser doesn't support HTML5 video.
xxx actress Abha Paul: सोशल मीडिया पर आए दिन अभिनेत्रियों और मॉडल्स (Abha Paul) की तस्वीरें व वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस आभा पॉल का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. वायरल तस्वीरों और वीडियो में आभा पॉल सिर से पैर तक भीगी हुई नजर आ रही है. उन्होंने साड़ी पहन रखी है और ब्रेस्ट को पल्लू से ढकते हुए बोल्ड पोज दिए हैं.

