Your browser doesn't support HTML5 video.
Urvashi Rautela: हाल ही में एक इवेंट में, उर्वशी रौतेला ने एक बेहद महंगी और खूबसूरत साड़ी पहनकर सबको चौंका दिया, यह पहली बार था जब उन्हें इतने ट्रेडिशनल और सुंदर अवतार में देखा गया, उर्वशी की लंबी चोटी (Long Braid), जो फूलों/गजरे या किसी अनोखी चीज से सजी हुई थी, उसने पूरे लुक को ओवरशैडो कर दिया, फैशन क्रिटिक्स और यूजर्स दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि जहां साड़ी शानदार थी, वहीं इस अनोखी चोटी ने सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिससे यह लुक ‘साड़ी लुक’ से ज्यादा एक ‘हेयरस्टाइल लुक’ बन गया.

