Your browser doesn't support HTML5 video.
Sambhal Girls Thank To DM: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सामने आई यह छोटी-सी लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी हर किसी को मुस्कुराने पर मजबूर कर रही है, इलाके में लंबे समय से चल रही बिजली के तार की समस्या से परेशान लोगों की आवाज जब प्रशासन तक पहुंची, तो जिलाधिकारी (DM) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान कराया, इसके बाद जो दृश्य सामने आया, उसने सबका दिल जीत लिया, संभल की नन्हीं बेटियों ने खुद आगे बढ़कर डीएम को मासूमियत भरे अंदाज में “ध्यन्यवाद” कहा और अपनी खुशी जाहिर की, बच्चियों का यह सादा लेकिन भावनात्मक आभार प्रशासनिक संवेदनशीलता और जनसेवा की सच्ची तस्वीर पेश करता है, बच्चियों के चेहरे की मुस्कान यह बताने के लिए काफी थी कि बिजली जैसी बुनियादी सुविधा उनके लिए कितनी अहम है, यह घटना न केवल प्रशासन और जनता के बीच भरोसे को मजबूत करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जब समस्याओं का समय पर समाधान होता है, तो उसका असर सीधे आम लोगों के जीवन और बच्चों की खुशियों पर पड़ता है.

