Your browser doesn't support HTML5 video.
Roads Of India: लोगों ने तो ट्रैफिक जाम से बचने का ऐसा जुगाड़ निकाला कि सड़क की जगह अब ‘एडवेंचर पार्क’ बन गया है, जहां बाकी लोग ब्रेक लगाते हैं, वहीं कुछ ‘बुलेट राजा’ मोटे पाइप को ही शॉर्टकट बना बैठे हैं, हेलमेट की जगह हिम्मत और जीपीएस की जगह जज्बा — बस यही साथ लेकर ये राइडर्स पाइप के अंदर से ऐसे गुजरते हैं जैसे कोई स्पेशल रेस ट्रैक हो, अब दिल्लीवाले सोच में हैं कि ये रोड है या कोई नया थीम पार्क खुल गया है.

