Your browser doesn't support HTML5 video.
Nia Sharma Reviling Outfit: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पट्टी वाले ब्लाउज और नाभी के नीचे तक घाघरा पहने बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. निया का यह रिवीलिंग लुक (Nia Sharma Reviling Outfit) देखकर फैंस के बीच हलतल मच गई. कोई उन्हें फैंशन क्वीन कह रहा है, तो कई उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने कमेंट किया-निया ने तो हुस्न का परचम लहरा दिया!

