Your browser doesn't support HTML5 video.
Nia Sharma Video: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा, जो अपने बिंदास फैशन के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में एक ऐसे लुक में सामने आईं कि तारीफ कम और बेइज्जती ज्यादा हुई, उनका आउटफिट तो बोल्ड और ग्लैमरस था, मगर उनके पर टिके अजीबोगरीब और विशालकाय जूड़े ने सारा खेल बिगाड़ दिया.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस हेयरस्टाइल को देखकर तंज कसा और कहा, बहन, इससे ऊंचा तो सच में पहाड़ ही होगा! कई ने इसे ‘ग्रेविटी को चुनौती’ बताया, तो कुछ ने मजाक में पूछा कि क्या वह इसमें कुछ छिपाकर ले जा रही हैं, इस एक हेयर बन ने एक्ट्रेस के ‘बोल्ड लुक’ को ‘मजाक के पहाड़’ में बदल दिया.

