Your browser doesn't support HTML5 video.
Killer Look In Event: नतालिया (Natalia Janoszek) ने हाल ही में हुए इवेंट में अपनी स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस और किलर स्माइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, उनका ग्लैमरस लेकिन कॉन्फिडेंट अंदाज देखते ही बन रहा था, जैसे ही नतालिया रेड कार्पेट पर उतरीं, कैमरों की फ्लैश लाइट लगातार उन पर टिक गई, उनकी इस चमकदार मौजूदगी ने माहौल में पूरी तरह हलचल मचा दी, वहीं, मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) भी नतालिया के इस बेहद आकर्षक लुक को देखकर दंग रह गए और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

