Your browser doesn't support HTML5 video.
Masti 4 Song Release: मस्ती 4 को लेकर चर्चाएं लगातार तेज़ होती जा रही हैं!अपने गुदगुदाने वाले ट्रेलर और आकर्षक हिट “पकड़ पकड़” के बाद, वेवबैंड प्रोडक्शन के निर्माता अब एक और थिरकाने वाला गाना “रसिया बलमा” लेकर आए हैं, जो फिल्म के रंगीन और बेबाक अंदाज़ को बखूबी दर्शाता है. यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में एक भव्य रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है.
Masti 4 मूवी का नया गाना #RasiyaBalama सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिलीज के कुछ ही घंटों में इस गाने ने 21 हजार से ज्यादा व्यूज बटोर लिए. गाने की धुन और बोल दोनों ने लोगों का दिल जीत लिया है. दर्शक इसे बार-बार सुन रहे हैं और कमेंट में तारीफों की बौछार कर रहे हैं. लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी है इनको यह गाना बिलकुल भी पसंद नहीं आया. लोगों खूब ट्रोल भी कर रहे है.

