Your browser doesn't support HTML5 video.
Chillgum Song Controversy: रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के नए गाने ‘Chillgum’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसकी मुख्य वजह बॉलीवुड की ‘फैशन क्वीन’ मलाइका अरोड़ा हैं, इस भोजपुरी-टच वाले ट्रैक में मलाइका के कपड़े और डांस स्टेप्स यूजर्स के निशाने पर हैं, जहां यूजर्स उनके मूव्स को ‘वल्गर’ और ‘अशोभनीय’ बताकर जमकर आलोचना कर रहे हैं, कई लोगों ने 50 वर्ष की आयु में इस तरह के डांस को ‘अजीब’ (cringe) बताते हुए, गाने को एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बना दिया है.

