Your browser doesn't support HTML5 video.
Kurnool Bus Fire Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में शुक्रवार तड़के एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद एक वोल्वो बस में आग लग गई और वह राख में तब्दील हो गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही इस बस में 40 लोग सवार थे. यह बस दुर्घटना कुरनूल जिले के उल्लिंडाकोंडा के पास हुई.

