Your browser doesn't support HTML5 video.
Jyoti Nooran Fam: मेहनत आखिरकार रंग लाई, ज्योति नूरान (Jyoti Nooran) ने अपने टैलेंट और सुरीली आवाज से सबका दिल जीत लिया है, उनके नए गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और फैंस ने उन पर प्यार और तारीफों की बारिश कर दी, इतना ही नहीं, अब ज्योति पर सचमुच ‘पैसों की बारिश’ हो रही है — ब्रांड्स से लेकर शो ऑफर्स तक, हर जगह उनकी डिमांड बढ़ गई है, रातों-रात स्टार बनीं ज्योति की यह सफलता इस बात का सबूत है कि जब जुनून और मेहनत साथ हों, तो मंजिल खुद चलकर आ जाती है.

