Your browser doesn't support HTML5 video.
Indian Army Video: भारतीय सेना एक ताकत है जो सिर्फ सीमा ही नहीं बल्कि पूरे देश के विश्वास और गर्व की रक्षा करती है. ऊंचाई, मौसम, भूगोल या किसी भी तरह की कठिनाई-कुछ भी हमारे जवानों के जज्बे के आगे टिक नहीं पाता है, चाहे तापमान माइनस में चला जाए या सांसे ठहर जाएं, भारतीय सैनिक हमेशा डटे रहते हैं. कठिन परिस्थितियों में रहकर भी उनके चेहरे पर मुस्कान और दिल में देश के लिए अटूट समर्पण कभी कम नहीं होता.
इसी अद्भुत हौसले की एक मिसाल भारतीय सेना ने हाल ही में साझा की है. वीडियो में जवान भारी बर्फबारी और जमा देने वाली ठंड के बीच भी स्नो क्रिकेट खेलते नजर आते हैं, चारों ओर फैली मोटी बर्फ, तेज ठंडी हवाएं और तापमान जो इंसान को कुछ ही मिनटों में जकड़ ले-ऐसे माहौल में भी सैनिकों की ऊर्जा और उत्साह देखने लायक है. उन्होंने बर्फ को जोड़कर गेंद बनाई और फावड़े को बैट की तरह इस्तेमाल किया. ये सिर्फ खेल नहीं था, बल्कि एक संदेश था-कि भारतीय सेना हर परिस्थिति को मुस्कान और मनोब के साथ स्वीकार करती है.

