Your browser doesn't support HTML5 video.
India Helps Sri Lanka: ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना को साकार करते हुए भारत ने एक बार फिर दुनिया के सामने मानवीयता और पड़ोसी धर्म की अनोखी मिसाल पेश की है, श्रीलंका के कठिन समय में भारत ने उसे सिर्फ एक दोस्त की तरह नहीं, बल्कि परिवार की तरह मदद दी, आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को वित्तीय सहायता, ईंधन, खाद्य सामग्री और मेडिकल सपोर्ट प्रदान करके भारत ने यह दिखा दिया कि एशिया में सहयोग और भरोसे की असली पहचान वही है, इस कदम ने न सिर्फ दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाया बल्कि पूरी दुनिया के सामने दक्षिण एशिया में भारत की नेतृत्व क्षमता और मानवीय मूल्यों का चमकदार उदाहरण भी पेश किया.

