Your browser doesn't support HTML5 video.
Top 5 Places To Visit: दिल्ली की सर्दियां अपने आप में एक अलग ही एहसास देती हैं — ठंडी हवाएं, गरम चाय की चुस्कियां और शहर की खूबसूरती का एक नया रंग अगर आप इस मौसम में दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे कई स्पोट हैं जिन्हें देखे बिना आपकी यात्रा अधूरी रहेगी, दिल्ली के 5 सबसे खूबसूरत स्थानों के बारे में, जो सर्दियों में अपनी अलग ही रौनक बिखेरते हैं, ये जगहें न सिर्फ टूरिस्ट्स के लिए परफेक्ट फोटो स्पोट हैं, बल्कि यहां की वाइब और माहौल दिल को सुकून दे देता है.

