Your browser doesn't support HTML5 video.
Delhi To Jaipur In 30 Mins: हाइपरलूप प्रोजेक्ट अब दिल्ली और जयपुर के बीच सफर करने के तरीके को पूरी तरह बदलने जा रहा है, 1000 किमी/घंटा की अविश्वसनीय रफ्तार से यह यात्रा अब सिर्फ 30 मिनट में पूरी होगी, यात्री सुबह दिल्ली में नाश्ता कर सकेंगे और दोपहर तक जयपुर में लंच का आनंद ले पाएंगे — जो कभी असंभव लगता था, यह अत्याधुनिक परिवहन तकनीक वैक्यूम ट्यूब सिस्टम पर आधारित है, जो यात्रा के समय को बेहद कम करते हुए आरामदायक, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल अनुभव प्रदान करती है.

