Your browser doesn't support HTML5 video.
सिबू, मांडौ सिटी में एक भीषण आग लगने की घटना में एक महिला ने असाधारण साहस और प्रेम का प्रदर्शन किया, इस ‘फर मॉम’ ने जलते हुए घर से सबसे पहले अपने पालतू कुत्तों को सुरक्षित बाहर निकाला, और उसके बाद ही अपनी जान बचाकर बाहर निकलीं, इस बहादुरी भरे कदम ने स्थानीय समुदाय में उनकी जमकर तारीफ करवाई है, हालांकि, अग्निशमन विभाग (Fire officials) अभी भी आग लगने के सटीक कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महिला का यह कार्य दर्शाता है कि वह अपने कुत्तों को परिवार के सदस्यों से कम नहीं मानती थीं.

